सियासत का केंद्र बना बागेश्वरधाम, राजनीति के बड़े-बड़े सूरमा बाबा के आगे नतमस्तक

छतरपुर। बाागेश्वरधाम सियासत का केंंद्र बन गया है। बागेश्वर धाम में 13 से 19 फरवरी तक धर्म महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। रविवार से ही भक्तों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। इस आयोजन में देशभर के चर्चित बाबा और कथावचक हाजरी लगाने पहुंच हे हैं। ऐसे में राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के भी आने की उम्मीद है।
बागेश्वर धाम में धर्म का महाकुंभ शुरू
बागेश्वर धाम में 13 से धार्मिक महाकुंभ शुरू हो गया है, जो 19 फरवरी तक चलेगा। यहां रविवार से ही भक्तों का रैला शुरू हो चुका है। 13 से 18 फरवरी तक चलने वाला आयोजन बेहद भव्य होने वाला है। 18 फरवरी को 121 बेटियों की शादी भी धाम द्वारा कराई जाएगी। मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। बीजेपी और कांग्रेस चुनावी तैयारियों में जुटी हैं। ऐसे में दोनों ही पार्टियां हिंदुत्व की पिच पर बैटिंग करने को तैयार हैं।
उमा भारती बोलीं धीरेद्र शास्त्री बेटे के समान
बीजेपी नेता उमा भारती ने धीरेंद्र शास्त्री का समर्थन किया है। उमा भारती ने ट्वीट कर लिखा, ‘धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (बागेश्वर धाम) को मैं पुत्रवत मानती हूं, उनका आदर करती हूं एवं वह हमारे क्षेत्र के गौरव हैं।’ इससे पहले मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री महेंद्र सिसोदिया ने धीरेंद्र शास्त्री का समर्थन करते हुए कहा था कि सनातन धर्म को निशाना बनाना देश में फैशन बन गया है। इसका उदाहरण पंडित धीरेंद्र शास्त्री हैं।
कई बड़े बड़े नेता भी धीरेंद्र शास्त्री के सामने नतमस्तक
कांग्रेस और बीजेपी के बड़े बड़े नेता बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के सामने नतमस्तक हो रहे हैं। पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी नागपुर में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात करने पहुंचे थे। इतना ही नहीं एमपी के गृह मत्री नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में कार्यक्रम कराया था, जिसमें धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शामिल हुए थे।
कमलनाथ भी धीरेंद्र शास्त्री की ‘शरण’ में
कांग्रेस के लिए बागेश्वर धाम को दरकिनार करना मुश्किल हो रहा था, क्योंकि धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों सनातन का चेहरा बनते जा रहे हैं। पिछले दिनों हुए विवाद के बाद से धीरेंद्र शास्त्री की लोकप्रियता काफी तेजी से उछली है। माना जा रहा है कि सत्ताधारी पार्टी के कई नेता धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में शिरकत करने वाले हैं। ऐसे में कांग्रेस कैसे पीछे रहने वाली है। कमलनाथ आज कार्यक्रम के पहले ही दिन ही धीरेंद्र शास्त्री से मिलने बागेश्वरधाम पहुंच गये।