उत्तरकाशी। उत्तराखंड बेरोजगार महासंघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार की रिहाई की मांग को लेकर उत्तरकाशी के नौगांव में कांग्रेस नगर अध्यक्ष सोहन रावत मोबाइल टावर पर चढ़ गए। उन्हें मोबाइल टावर पर चढ़ा देख क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
मनाने के लिए अफसरों के छूटे पसीने
अपनी तीन मांगों को लेकर सोमवार को शाम करीब साढ़े चार-पांच बजे नौगांव स्थित राजकीय इंटर कालेज के पास लगे मोबाइल टावर पर चढ़ गया। उसे समझाबुझाकर मनाने के लिए अफसरों के पसीने छूट गये। करीब ढाई घंटे बाद एसडीएम देवानंद शर्मा के आश्वासन देने के बाद वह बीएसएनएल के मोबाइल टावर से नीचे उतरा। युवक सोहन रावत युवक कांग्रेस का नगर अध्यक्ष भी है। सोहन रावत बॉबी की रिहाई के साथ ही भर्तियों में हुए घोटालों की सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं मानें।
छलांग लगाने की दी धमकी
सोहन रावत ने अपनी मांग न माने जाने के कारण आत्महत्या और छलांग लगाने की धमकी भी दे दी। मौके पर बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम लग गया। सभी उसे नीचे उतरने की बात कहते रहे, लेकिन वह गिरफ्तार साथियों की रिहाई की मांग पर अड़ा रहा। पुरोला का थानाध्यक्ष खजान सिंह चौहान ने बताया कि युवक की मोबाइल फोन से जरिये वार्ता की जा रही है, लेकिन वो बार-बार फोन काटता रहा। https://sarthakpahal.com/
सूचना मिलते ही मौके पर एसआई राजेश कुमार सिपाहियों के साथ पहुंचे। वे लगातार उन्हें समझा रहे हैं लेकिन रावत उनकी मांग मानने के बाद ही नीचे उतरने की जिद पर अड़े हैं। एसडीएम बड़कोट देवानन्द शर्मा और थानाध्यक्ष पुरोला खजान सिंह चौहान भी घटना स्थल पर पहुंचे हैं। आखिरकार ढाई घंटे का हाईटेक ड्रामे के बाद वह एसडीएम के समझाने और अपनी मांगों पर समुचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद नीचे उतरने को तैयार हुआ।