खेलदेश-विदेशमनोरंजनयूथ कार्नर

एलन मस्क ने ट्विटर के CEO की कुर्सी पर कुत्ते को बैठाया! बताया इंसानों से बेहतर

Listen to this article

नई दिल्ली। एलन मस्क ने ट्विटर के नए सीईओ की घोषणा कर दी है, लेकिन ये कोई इंसान नहीं, बल्कि उनका पालतू कुत्ता है। उन्होंने ट्विटर सीईओ की चेयर पर उसको बैठाकर कुछ फोटो भी शेयर की है। इसकी तुलना उन्होंने दूसरे लोगों के साथ कर इसे इंसान से बेहतर बताया है।

एलन मस्क जबसे Twitter के मालिक बने हैं, तब से इसमें लगातार कुछ न कुछ बदलाव करते जा रहे हैं। उन्होंने पहले ये भी बताया था कि उनको नए Twitter CEO की तलाश है, यानी वो अपना CEO पद छोड़ना चाहते हैं। अब उन्होंने नए Twitter CEO की घोषणा कर दी है। हालांकि, नया ट्विटर सीईओ कोई इंसान नहीं बल्कि उन्हीं का कुत्ता है। इसके बारे में उन्होंने ट्वीट कर बताया कि ये  मस्क का पालतू कुत्ता Floki (Shiba Inu) है। उन्होंने ट्वीट करके ये भी बताया है कि ये दूसरे लोगों से अच्छा है।

आपको बता दें कि मस्क ने 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर डील पूरी करने के बाद पराग अग्रवाल को कंपनी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था। केवल ट्विटर के पूर्व सीईओ… ही नहीं बल्कि ट्विटर की लीगल हेड Vijaya Gadde और CFO Nel Segal को भी कंपनी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।  https://sarthakpahal.com/

मस्क ने अपने Shiba Inu डॉग की कुछ फोटो भी पोस्ट की है। फोटो में उनका कुत्ता सीईओ की चेयर पर बैठा नजर आ रहा है। इसके अलावा उसने एक ब्लैक कलर का स्वेटर पहन रखा है। इस पर सीईओ लिखा है और उसके सामने टेबल पर ट्विटर सीईओ को लेकर डॉक्यूमेंट भी दिख रहे हैं। उसके टेबल पर एक छोटा सा लैपटॉप भी मौजूद है जिसपर ट्विटर का लोगो बना हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button