अग्निवीर भर्ती के नियमों में कई बदलाव, अब ITI पास भी कर सकते हैं आवेदन
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने अग्निवीर भर्ती के नियमों में फिर बड़ा फेरबदल कर दिया है। अब टेक्नीकल जैसे आईटीआई और पालीटेक्निक पास छात्र भी इन भर्तियों के लिए पात्र हो गए हैं। बता दें कि केंद्र सरकार ने बीते साल ही तीनों सेनाओं में जवानों की भर्ती के लिए अग्निपथ योजना शुरू की थी। इसके बाद सरकार ने अब नियमों में बदलाव भी कर दिए हैं। इससे पहले सेना ने ये बदलाव किया कि इस भर्ती में शामिल होने के लिए पहले परीक्षा देनी होगी।
16 फरवरी से शुरू हो चुके हैं रजिस्ट्रेशन
भर्ती के लिए बढ़ गया दायराइस नए बदलाव के कारण ITI-पॉलिटेक्निक पास आउट टेक्निकल बांच्र में आवेदन कर सकेंगे। इसके अलावा इनकी ट्रेनिंग का समय भी कम कर दिया गया है। सेना का मानना है कि इस बड़े बदलाव से अब इस भर्ती के लिए ज्यादा उम्मीदवार शामिल होंगे। पिछली 16 फरवरी को अग्निपथ स्कीम के तहत भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। जो इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होना चाहता है वो इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के मुताबिक, आवेदन की अंतिम तारीख 15 मार्च 2023 है।
अब लिखित परीक्षा होगी सबसे पहले
इस भर्ती के जरिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी, टेक्निकल क्लर्क, स्टोर कीपर, ट्रेड्समैन के पद भरे जाने हैं। अब उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा पास करनी होगी। अग्निवीर (जनरल ड्यूटी) (ऑल आर्म्स) के लिए कक्षा 10वीं पास, (टेक्निकल) (ऑल आर्म्स) के लिए 12वीं पास जबकि अग्निवीर क्लर्क (स्टोर कीपर) पदों के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत नंबरों के साथ 12वीं और अग्निवीर ट्रेड्समैन पदों के लिए 8वीं से लेकर 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आईटीआई-पॉलिटेक्निक पास उम्मीदवारों को आर्मी की टेक्निकल ब्रांच में अप्लाई करना होगा। https://sarthakpahal.com/