उत्तरप्रदेशक्राइमबड़ी खबरयूथ कार्नरसामाजिक

मिट्टी में जमींदोज हुआ 3 करोड़ का आलीशान आशियाना, 12 मार्च को था गृह प्रवेश

Listen to this article

प्रयागराज। प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल शूटआउट केस में सरकारी अमले का एक्शन लगातार जारी है। कल चौथे दिन अतीक के करीबी माशूक का 3 करोड़ का आलीशान आशियाना जमीदोज कर दिया गया। अतीक के करीबियों के घरों को चुन-चुनकर तोड़ा गया। शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर असरौली इलाके में 200 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में यह आलीशान मकान लगभग 3 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया था। https://sarthakpahal.com/

12 मार्च को होना था गृह प्रवेश


माशूक और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ दो दर्जन से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। आरोप है कि माशूक अतीक का करीबी है और उसके गिरोह को फंडिंग का काम करता था। माशूक अहमद ग्राम प्रधान भी रह चुका है। सरकारी अमले ने तीन बुलडोजर और एक पोकलैंड मशीन से इस आलीशान मकान को करीब सवा दो घंटे में मलबे में तब्दील कर दिया। यह आलीशान मकान हाल ही में बनाया गया था और अभी गृह प्रवेश भी नहीं हुआ था। 12 मार्च को गृह प्रवेश की तैयारी थी।

एयरफोर्स ने मकान निर्माण पर उठाई थी आपत्ति
माशूक पर आरोप है कि उसने विकास प्राधिकरण से मंजूरी लिए बिना ही इस मकान का निर्माण करा दिया था। इसका नक्शा भी पास नहीं कराया गया था। हालांकि, नक्शे के लिए आवेदन जरूर किया था, मगर प्राधिकरण ने उसे नामंजूर कर दिया था, क्योेंकि प्राधिकरण के अफसरों के मुताबिक उसके पास ही एयर फोर्स का ट्रांसमिशन और रडार स्टेशन है। इस वजह से एयरफोर्स ने इस मकान के निर्माण पर आपत्ति जताई थी, जिसके चलते माशूक के आवेदन को निरस्त कर दिया गया था।

जुमे के कारण देर से शुरू हुई कार्रवाई
सरकारी अमले की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जुमे के चलते शाम करीब 3:45 बजे शुरू हुई। माशूक की बहू और परिवार के दूसरे लोगों का कहना था कि नक्शे के लिए आवेदन किया गया था। इसके बावजूद प्राधिकरण ने बुलडोजर चला दिया। उन्होंने यह सफाई भी दी गई कि उनके परिवार का अतीक से कोई लेना-देना नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button