युवा ध्यान दें…दसवीं परीक्षा दे रहे अभ्यर्थी भी अग्निवीर के लिए कर सकते हैं आवेदन
देहरादून। अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के लिए पहले परीक्षा होगी, इसके बाद दौड़ और अंत में मेडिकल कराया जाएगा। वहीं, अभी तक दसवीं पास ही अग्निवीर परीक्षा में शामिल हो सकते थे, लेकिन अब दसवीं की परीक्षा दे रहे अभ्यर्थी भी अग्निवीर परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। दसवीं का प्रमाणपत्र वह बाद में जमा करा सकते हैं। भर्ती प्रक्रिया की जानकारी देते हुए आर्मी भर्ती निदेशक लैंसडौन कर्नल मुनीश शर्मा ने बताया कि नई प्रक्रिया में जिन्होंने joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर पंजीकरण और आवेदन किया है, उन्हें पहले सामान्य प्रवेश परीक्षा से गुजरना होगा।
15 मार्च तक है पंजीकरण की तिथि
अग्निवीर भर्ती में शामिल होने के लिए युवाओं को पहले joinindianarmy.nic.in पर पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण के लिए आधार कार्ड या दसवीं का सर्टिफिकेट अनिवार्य होगा। प्रमाणपत्र डिजिलॉकर के माध्यम से अपलोड करने होंगे। भर्ती के लिए 16 फरवरी से 15 मार्च तक पंजीकरण खुला है। https://sarthakpahal.com/
उत्तराखंड में बनाये गये हैं सात परीक्षा केंद्र
भर्ती के लिए देशभर में 176 स्थानों पर ऑनलाइन परीक्षा कराई जाएगी। उत्तराखंड में सात केंद्र देहरादून, रुड़की, पौड़ी, हल्द्वानी, नैनीताल, पिथाैरागढ़ और अल्मोड़ा में परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। अभ्यर्थियों को पांच परीक्षा केंद्रों का विकल्पों में से ही परीक्षा स्थान आवंटित किए जाएंगे। प्रवेश पत्र परीक्षा से 10-15 दिन पहले joinindianarmy.nic.in उपलब्ध होंगे। इसकी सूचना मोबाइल पर एसएमएस और ई-मेल आईडी से भी भेजी जाएगी।
अतिरिक्त कोर्स करने वालों को मिलेंगे बोनस अंक
दसवीं के साथ ही अतिरिक्त कोर्स वाले अभ्यर्थियों को बोनस अंक दिए जाएंगे। दसवीं के साथ दो साल आईटीआई करने वाले को 20, दसवीं के साथ दो, तीन साल के डिप्लाेमाधारी को 30, 12वीं के साथ एक साल के आईटीआई कोर्स पर 30, 12वीं के साथ दो साल के आईटीआई कोर्स पर 40 और 12वीं के साथ डिप्लोमाधारी को 50 अंक दिए जाएंगे।
परीक्षा से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए 7996157222 पर संपर्क किया जा सकता है।