10वीं पास के लिए डाक विभाग में नौकरी का मौका, 31 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन

सार्थक पहल। डाक विभाग ने ड्राइवरों (ऑर्डिनरी ग्रेड, जनरल सेंट्रल सर्विस, ग्रुप सी, नॉन गैजटेड, नॉन मिनिस्ट्रियल) पदों पर भर्ती के लिए सक्षम उम्मीदवारों से आवेदन पत्र मांगे गये हैं। इच्छुक उम्मीदवार डाक विभाग की आधिकारिक ऑफिशल वेबसाइट https://www.indiapost.gov.in पर जाकर सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करने के बाद आवेदन हो जाएगा। अभ्यर्थी आवेदन की कॉपी अपने पास जरूर रख लें। बाद में तमिलनाडु चेन्नई इंडिया पोस्ट द्वारा आपको सूचित किया जाएगा। इन पदों के लिए आवेदन 31 मार्च, 23 तक ही कर सकते हैं। अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा। यह भर्ती विज्ञापन सीनियर मैनेजर, मेल मोटर सर्विस कार्यालय, चेन्नई की ओर से जारी किया गया है। ये भर्ती तमिलनाडु सर्किल के लिए हो रही है।
18 से 27 तक आयु होनी जरूरी
डाक विभाग की इस भर्ती परीक्षा के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 27 साल तक होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार दी जाएगी। उम्मीदवारों के पास लाइट और हैवी व्हीकल ड्राइविंग का तीन साल का अनुभव होना जरूरी है। इसके अलावा अभ्यर्थी को मोटर मैकेनिज्म की जानकारी के साथ हाईस्कूल पास होना जरूरी है।
डाक विभाग की इस भर्ती के लिए चयनित स्टाफ कार ड्राइवर का वेतनमान सातवें वेतन आयोग के अनुसार 19900-63200 और कई प्रकार के भत्ते भी दिए जाएंगे। इस भर्ती में अभ्यर्थियों की पोस्टिंग चेन्नई पोस्ट ऑफिस कार्यालय में की जाएगी। https://sarthakpahal.com/