उत्तरप्रदेशमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षा

सर लड़कियों के पास बहुत काम होता है, तैयारी नहीं कर पाई, पास कर देना सर…

Listen to this article

शाहजहांपुर। सर लड़कियों के पास बहुत काम होता है, तैयारी नहीं कर पाई, पास कर देना सर…। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं समाप्त होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य चल रहा है। कुछ छात्र-छात्राओं की कॉपियां देखकर परीक्षकों के सिर चकरा रहा है, तो कुछ की कापियां देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हमारे देश में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। कुछ कॉपियों में अजीब सी बातें लिखी गई हैं। कुछ कॉपियों में परीक्षार्थियों ने सवाल के जवाब की बजाय पास करने की गुहार लिखी है। गुहार भी ऐसी लिखी है, जिसे पढ़कर परीक्षकों की हंसी छूट रही है।

शाहजहांपुर के जीआईसी में जीव विज्ञान की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन चल रहा है। इस बीच एक छात्रा की उत्तर पुस्तिका में विनती करते हुए लिखा था कि ‘सर जी हमको जीव विज्ञान से संबंधित कुछ नहीं आता। हमारा घर स्कूल से इतना दूर है कि हम रोज स्कूल भी नहीं जा पाते हैं। घर पर खाना बनाने में ही लेट हो जाती हूं। हम लड़कियों को तो आप जानते हैं कितना काम होता है। पास कर देना सर’।

छह केंद्रों पर हो रहा मूल्यांकन
शिक्षक प्रेमशंकर ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं में इस तरह के संदेश लिखे मिल रहे हैं। कुछ परीक्षार्थियों द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं में रुपये भी रख दिए जाते हैं। जिले में मूल्यांकन कार्य के लिए जीआईसी, इस्लामिया इंटर कॉलेज, देवी प्रसाद इंटर कॉलेज, जनता इंटर कॉलेज, एबीरिच इंटर कॉलेज, एसपी कॉलेज कुल छह केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें चार लाख उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन के लिए आवंटित की गई थीं। आधी से अधिक कापियों का मूल्यांकन कर हो चुका है।

मूल्यांकन कार्य में लगाए गए परीक्षकों में कई अनुपस्थित रहने के कारण मूल्यांकन कार्य तेजी नहीं पकड़ पा रहा है। डीआईओएस शौकीन सिंह ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने नहीं आने वाले परीक्षकों पर कार्रवाई की चेतावनी जारी कर दी गयी है। https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button