उत्तराखंडदेश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरराजनीति

नरेंद्र भंडारी चंपावत के डीएम और हेमंत होंगे एसडीएम

Listen to this article

देहरादून। नरेंद्र भंडारी चंपावत के डीएम और हेमंत कुमार को यहीं पर एसडीएम की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। नौकरशाही में शीर्ष स्तर पर व्यापक फेरबदल के बाद शुक्रवार को धामी सरकार ने जिला स्तर पर सात आईएएस और दो पीसीएस अफसरों के दायित्व बदल दिये। प्रदेश की सियासत में हाटकेक होने जा रहे चंपावत के डीएम और एडीएम दोनों की छुट्टी हो गयी है। विदित हो कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यहीं चम्पावत सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ने जा रहे हैं। हाल ही में कैलाश गहतोड़ी ने यह सीट उनके लिए छोड़ी है।

शुक्रवार को कार्मिक विभाग से जारी तबादला आदेश में उत्तरकाशी के डीएम मयूर दीक्षित को इसी पद पर रुद्रप्रयाग भेज दिया गया है। केएमवीएन के एमडी और नैनीताल विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह भंडारी को मौजूदा सभी जिम्मेदारियों हटाकर चम्पावत का नया जिलाधिकारी बना दिया गया है।

देहरादून के नगर आयुक्त तथा परियोजना निदेशक उत्तराखंड शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी अभिषेक रुहेला को उत्तरकाशी में डीएम बनाकर भेजा गया है। उन्हें भी मौजूदा जिम्मेदारियों से मुक्त किया गया है। रुद्रप्रयाग के डीएम अब देहरादून नगर निगम में आयुक्त का कार्यभार देखेंगे। अपर सचिव ऊर्जा रंजना को यूयूएसडीए की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है। उनसे परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक का पद वापस ले लिया गया है।

चंपावत के डीएम विनीत तोमर को अब परिवहन निगम का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। नैनीताल के डीएम धीरज गर्ब्याल को केएमवीएन के प्रबंधन निदेशक और उपाध्यक्ष नैनीताल विकास प्राधिकरण की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह चमोली के एडीएम हेमंत कुमार को इसी पद पर चंपावत और चंपावत के एडीएम शिव चरण द्विवेदी को चमोली शिफ्ट किया गया है।

https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/

https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button