उत्तराखंडबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

बिजली दरों में 10% वृद्धि कर डबल इंजन सरकार का उपभोक्ताओं को एक और तोहफा

Listen to this article

देहरादून। बिजली दरों में लगभग 10% वृद्धि कर डबल इंजन सरकार ने उपभोक्ताओं को महंगाई का एक और झटका दिया है। विद्युत नियामक आयोग ने बिजली दरों में 9.64% की बढ़ोतरी कर दी है। गुरुवार को नियामक आयोग के अध्यक्ष डीपी गैरोला और सदस्य तकनीकी एमके जैन ने टैरिफ जारी किया। बढ़ी हुई बिजली की नई दरें एक अप्रैल से ही प्रभावी हो जायेंगी। घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली की दरों में पिछले साल की तुलना में 6.98 प्रतिशत वृद्धि की गयी है।

नए वित्तीय वर्ष के लिए यूपीसीएल ने 16.96 प्रतिशत, यूजेवीएनएल ने करीब दो और पिटकुल ने नौ प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया था। इस पर जनसुनवाई के बाद आयोग ने करीब 12 प्रतिशत बढ़ोतरी का निर्णय लिया था, लेकिन आयोग ने बिजली दरों में 9.64% की ही बढ़ोतरी की है। https://sarthakpahal.com/

घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 10 पैसे प्रति यूनिट बढ़ोत्तरी
बिजली दरों में लगभग 10% यानि 9.64% की बढ़ोतरी की गई है। प्रदेश के चार लाख घरेलू उपभोक्ताओं के लिए भी 10 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है। आयोग ने फिक्स चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया है। करीब 7000 मत्स्य पालक अब कॉमर्शियल के बजाय कृषि उपभोक्ता के तौर पर बिजली का लाभ ले सकेंगे। 0 से 100 यूनिट तक 3.15 प्रति यूनिट की दर से चार्ज लगेगा, जबकि 101 से 200 यूनिट तक यह चार्ज 4.60 पैसे, 201 से 400 यूनिट तक 6.30 पैसे और 400 यूनिट से ऊपर 6.95 पैसे की दर से चार्ज लगेगा।

डिजिटल भुगतान करने पर मिलेगा फायदा
बिजली का बिल 10 दिन में डिजिटल जमा करने पर उपभोक्ताओं को 1.50 प्रतिशत और अन्य माध्यम से भुगतान करने पर 1 प्रतिशत की छूट दी जायेगी। किसान अगर ट्यूबवेल का बिल एक माह में जमा कर देता है तो उसे 5 फीसदी की छूट दी जाएगी।

किस श्रेणी में कितनी महंगी होगी बिजली
घरेलू – 6.98%, अघरेलु – 11.41%, गवर्नमेंट पब्लिक यूटिलिटी – 14.16%, प्राइवेट ट्यूबवेल – 7.61%, एलटी इंडस्ट्री – 11.21%, एचटी इंडस्ट्री – 11.05%, मिक्स लोड – 15.54%, रेलवे – 22.12%, ईवी चार्जिंग स्टेशन – 13.64%।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button