ITBP जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती का आज आखरी दिन, 10वीं पास महिलाएं भी करें अप्लाई
नई दिल्ली। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) जल्द ही कॉन्स्टेबल/जनरल ड्यूटी (स्पोर्ट्सपर्सन) 2022 के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो बंद करने वाला है। जिन योग्य उम्मीदवारों ने अभी तक इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आज, 31 मार्च 2023 को रात 11: 59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती अभियान के माध्यम से आईटीबीपी जीडी कॉन्स्टेबल ग्रुप सी (स्पोर्ट्सपर्सन) की कुल 71 रिक्तियों को भरा जाएगा। योग्य उम्मीदवार आईटीबीपी रिक्रूटमेंट की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 71 कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) रिक्तियों को भरना है। इनमें महिला उम्मीदवारों के लिए 26 पद और पुरुष उम्मीदवारों के लिए 45 पद शामिल हैं।
वेतनमान
आईटीबीपी कॉन्स्टेबल/जनरल ड्यूटी (स्पोर्ट्सपर्सन) पद पर चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार लेवल-3 के तहत 21,700 रुपये से 69,100 रुपये तक वेतन दिया जाएगा।
https://recruitment.itbpolice.nic.in/statics/news
शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन (कक्षा 10वीं) या इसके समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। इसके अलावा नोटिफिकेशन में बताए गए व्यक्तिगत या टीम इवेंट में नेशनल या इंटरनेशनल गेम में मेडल प्राप्त किया हो। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, 21 मार्च 2023 को 18 वर्ष से 23 वर्ष तक होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और आयु सीमा की अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
स्पोर्ट्स कोटा के तहत कांस्टेबल (जीडी) के पद पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले यूआर / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस श्रेणी से संबंधित पुरुष उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति और महिला उम्मीदवारों से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करने में छूट दी गयी है। https://sarthakpahal.com/
आवेदन करने का तरीका
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: होम पेज पर, ‘NEW USER REGISTRATION’ पर क्लिक करें।
स्टेप 3: लॉग इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें और एप्लीकेशन फॉर्म को भरें।
स्टेप 4: डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा करें।
स्टेप 5: आगे के लिए पेज डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें।