ट्रेन को आता देख पटरी पर लेट गया युवक, ऊपर से गुजर गयी गतिमान एक्सप्रेस देखें Video
आगरा। राजा की मंडी रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म नंबर एक पर एक युवक जैसे ही ट्रेन आई तेजी से रेल लाइन पर कूद गया। पटरी पर सिर रखकर लेट गया। यह देख यात्री भौचक्के रह गए। यात्री उस युवक को ट्रैक से उठाने के लिए आगे बढ़ते तब तक आगरा से दिल्ली जा रही गतिमान एक्सप्रेस के आने का समय हो गया।
करीब 90 किमी की रफ्तार से गतिमान एक्सप्रेस युवक के ऊपर से गुजर गई। यह सीन जिस किसी ने भी, भौचक रह गया। युवक की पहचान आगरा के नटराजपुरम कमला नगर निवासी हरीश कुमार के रूप में हुई। हरीश कपड़ा व्यापारी था। देखिये वीडियो…
बचाने के लिए कई लोग आगे बढ़े लेकिन…
राजा की मंडी जीआरपी के सब इंस्पेक्टर दिलीप कुमार ने बताया कि हरीश ने जैसे ही पटरी पर सिर रखा। उसे बचाने के लिए कई लोग आगे बढ़े लेकिन तब तक गतिमान एक्सप्रेस के आने का समय हो गया। ट्रेन के आने के चलते लोग पीछे हट गए।
सुसाइड नोट में लिखा- ‘मुझे माफ कर देना’
हरीश की जेब से एक मोबाइल, ड्राइविंग लाइसेंस मिला। फोन कर स्वजन को सूचना दी गई। हरीश के पास से एक सुसाइड नोट मिला जिसमें मुझे माफ कर देना लिखा हुआ था। हरीश के दो बच्चे हैं। https://sarthakpahal.com/
मंदिर में पूजा भी की थी
नटराजपुरम कमला नगर निवासी हरीश देवनानी की सुभाष बाजार में कपड़े की दुकान थी। हरीश शाम 5:13 बजे राजा की मंडी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। प्लेटफार्म टिकट लेकर शायद इसी ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इससे पहले हरीश ने चामुंडा देवी मंदिर में पूजा की थी और फिर प्लेटफार्म नंबर एक की एक सीट पर बैठ गए।
बार-बार घड़ी की ओर देख रहे थे
हरीश बार-बार घड़ी की ओर देख रहे थे। मानो वह शाम छह बजे का इंतजार कर रहे हों। शाम छह बजे गतिमान एक्सप्रेस आगरा से दिल्ली के लिए गुजरती है। जैसे ही गतिमान एक्सप्रेस के आने का समय हुआ। हरीश ने ट्रेन को आते देखा और पटरी पर जाकर लेट गया। यह देख लोग समझे कि हरीश प्लेटफार्म नंबर एक से दो की ओर जा रहा है, लेकिन उसने पटरी पर सिर रख लिया और चंद सेकेंड बाद ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गयी।