उत्तराखंडबड़ी खबरयूथ कार्नर

नई आबकारी नीति आने के बाद 80 से 350 रुपये तक सस्ती हुई मशहूर ब्रांड की शराब

Listen to this article

देहरादून। नई आबकारी नीति आने के बाद इस साल के लिए विभिन्न ब्रांड की शराब की एमआरपी में 80 रुपये से लेकर 350 रुपये तक की कमी की गई है। हालांकि बीयर के दामों में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है। पिछले साल किंगफिशर कैन स्ट्रांग बीयर 130 रुपये की थी, जो अब 125 में मिलेगी। इसी तरह माइल्ड बीयर के दामों में भी कमी की गई है।

शराब के दामों में कमी से रुकेगी तस्करी
शराब के दामों में कमी की घोषणा के बाद इसका विरोध हो रहा है, लेकिन आबकारी विभाग का तर्क है कि इस कदम से प्रदेश में शराब तस्करी पर काफी हद तक लगाम लगेगी। साथ ही बॉर्डर एरिया में प्रदेश के ठेकों का राजस्व भी बढ़ेगा। इसी क्रम में वित्तीय वर्ष के पहले दिन आबकारी विभाग ने विभिन्न ब्रांड की शराब की एमआरपी और एमएसपी की घोषणा कर दी है।

अब यूपी और उत्तराखंड का दाम लगभग बराबर
आबकारी आयुक्त ने बताया कि शराब के विभिन्न दामों में काफी कमी हुई है। अब यह दाम उत्तर प्रदेश के लगभग बराबर आ गए हैं। एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वित्तीय वर्ष के पहले ही दिन सभी ठेकेदारों को इस मूल्य सूची का वितरित करा दिया गया है।

प्रमुख ब्रांड की बोतलों के दाम
मैकडॉवेल की बोतल 630 के बजाय 500, रॉयल स्टैग 830 से घटकर 750, ब्लैंडर्स प्राइड-1080 से 940, 100 पाइपर्स 1740 से घटकर 1380 और ब्लैक डॉग 1740 के बजाय अब 1380 रुपये में मिलेगी। https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button