गढ़वालियों के दर्द को उकेरती फिल्म ‘बथौं सुबेरौ घाम-दो’ का ट्रेलर लांच
देहरादून। उर्मि नेगी के निर्देशन में पहाड़ों से पलायन के दर्द को उकेरती स्नोई माउंटेन प्रोडेक्शन की फिल्म ‘बथौं सुबेरौ घाम-दो’ का ट्रेलर लांच मंगलवार को प्रेस क्लब में लांच किया गया। फिल्म पांच मई को रिलीज की जाएगी। फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड के अलावा मुंबई और विदेशों में भी की गयी है।
मंगलवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी, पदमश्री प्रीतम भरतवाण, गढ़वाली हास्य कलाकार घनानंद उर्फ घन्ना भाई, रघुवीर बिष्ट ने फिल्म का ट्रेलर लांच किया। इस मौके पर नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि फिल्म में पलायन के दर्द को बखूबी दर्शाया गया है। आज के परिवेश में अपनी संस्कृति को जीवंत रखने के लिए यह फिल्म कारगर साबित होगी। उन्होंने कहा कि पलायन रोकने के लिए आयोग का गठन किया गया है, इसके बावजूद पहाड़ों से पलायन जारी है।
फिल्म की निर्माता-निर्देशक उर्मि नेगी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि हमारे राज्य में पलायन ज्वलंत मुद्दा है। उत्तराखंड के गांव के गांव खाली होते देख यह फिल्म बनाने का ख्याल उनके मन में आया था। इससे पहले फीचर फिल्म सुबेरौ घाम को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया है। फिल्म की मजबूती और लोगों के पसंद को देखते हुए देश के बाहर कनाडा और लंदन फिल्म फेस्टिल में वाहवाही लूटी। उन्होंने बताया कि पलायन और बेरोजगारी प्रदेश की गंभीर समस्या है। फिल्म विदेशों में रह रहे प्रवासी उत्तराखंडियों को भी काफी पसंद आएगी। यह फिल्म रिवर्स पलायन को व्यापक स्तर पर बढ़ावा देगी। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता शांति रावत, प्रशांत सहित अन्य कलाकार मौजूद रहे। https://sarthakpahal.com/