घनसाली (टिहरी)। समधी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने गये परिजनों की कार दुर्घटना में मौत हो गयी। टिहरी की बालगंगा तहसील में सेंदुल-पटुड़ गांव मोटर मार्ग पर हुई कार दुर्घटना में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत होने से होल्टा गांव में सन्नाटा छा गया। जब तक स्थानीय लोग खाई में उतरे तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इसके कुछ देर बाद ही घटनास्थल से 45 किमी दूर होल्टा गांव में भी दुर्घटना की खबर पहुंच गई जिससे परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के लोग जहां सांत्वना देने गए थे, उस राजगांव में भी शोक छा गया। बताया जा रहा है कि हादसा कार को बैक करते समय हुआ।
समधी के निधन पर शोक व्यक्त करने गये थे
शुक्रवार को होल्टा गांव का गबर सिंह अपनी पत्नी बबली देवी और भाभी उर्मिला देवी, सोना देवी और तुलसी देवी के साथ भाई की बहू के पिता की मौत पर सांत्वना देने राजगांव गए थे। रिश्तेदारों को ढांढस बंधाने के बाद वह अपराह्न तीन बजे घर लौटने के लिए कार में बैठ गए थे लेकिन बैक करते समय कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। राहगीरों द्वारा दी गयी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को ग्रामीणों की मदद शवों को खाई से निकाला। मृतकों का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर लाया गया।
होल्टा गांव में रोते-बिलखते परिवार को सांत्वना देने के लिए देर रात तक लोग मृतक गबर सिंह के घर पहुंचते रहे। जबकि कई लोग सीएचसी बलेश्वर पहुंचे। मृतक सोना देवी के पति सरोप सिंह ने बताया कि वह राजगांव में समधि के निधन पर सांत्वना देने गए थे लेकिन उन्हें क्या पता था कि यह उनकी आखिरी मुलाकात होगी।
मरने वालों में गबर सिंह(63) पुत्र थेपड सिंह, बबली देवी (59) पत्नी गबर सिंह, तुलसी देवी (65) पत्नी भगवान सिंह, सोना देवी (55) पत्नी सरोप सिंह, उर्मिला देवी (50) पत्नी राय सिंह। मृतक वाहन चालक गबर सिंह और उनकी पत्नी बबली देवी चार दिन पहले ही दिल्ली से अपने गांव होल्टा आए थे। वे बीएसएनएल से 2020 में सेवानिवृत्त हुए हैं।