नीलकंठ मंदिर से जिला पंचायत बैरियर तक हटवाईं 15 अवैध दुकानें
यमकेश्वर। नीलकंठ मंदिर से जिला पंचायत बैरियर तक 15 अवैध दुकानें हटा दी गयीं। आगामी कांवड़ मेला को देखते हुए थाना लक्ष्मणझूला पुलिस ने संबंधित विभागों के साथ मिलकर नीलकंठ क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की। इस दौरान नीलकंठ मंदिर से जिला पंचायत बैरियर तक 15 अवैध दुकानें हटा दी गयी।
लक्ष्मणझूला थाना प्रभारी विनोद गुसाईं ने बताया कि नीलकंठ क्षेत्र में सड़क किनारे सजी दुकानों, फड़ व फेरी वालों की ओर से अतिक्रमण किए जाने को लेकर लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं। इस पर आगामी कांवड़ मेला को देखते हुए थाना पुलिस ने राजस्व विभाग, आपूर्ति विभाग और लोनिवि के साथ मिलकर नीलकंठ महादेव मंदिर से जिला पंचायत बैरियर तक अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने सड़क किनारे अवैध तरीके से बनीं 15 कच्ची दुकानों को हटा दिया है। https://sarthakpahal.com/
इसके अलावा अवैध रूप से अतिक्रमण कर बनाई 28 दुकानें और सड़क किनारे लगी 69 फड़-ठेली को चिह्नित कर अतिक्रमण हटाने के नोटिस दिए हैं। कहा कि अतिक्रमण नहीं हटाने पर सामान जब्ती के साथ ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर तहसीलदार यमकेश्वर श्रेष्ठ गुनसोला, नायब तहसीलदार किशोर रौतेला, राजस्व निरीक्षक सत्यपाल चौहान, राजस्व उपनिरीक्षक विदेश तोमर, आपूर्ति निरीक्षक ज्योति नेगी, मैनपाल सिंह, प्रदीप कुमार, आशीष सिंह शामिल रहे।