उत्तराखंडबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरसामाजिक

हिंदू महिला SI मुस्लिम कारोबारी से करना चाहती है कोर्ट मैरिज, परिजनों को आपत्ति

Listen to this article

बरेली। जिले में एक महिला SI और मुस्लिम लकड़ी व्यापारी के बीच प्यार के चर्चे हर जुबान पर है। दोनों प्रेमियों से एसडीएम सदर कोर्ट में कोर्ट मैरिज के लिए आवेदन दिया है। वहीं, महिला दारोगा के भाई ने एडीजी को आवेदन देकर शिकायत की है कि उसकी बहन का ब्रेनवाश किया गया है। भाई ने आरोप लगाया कि यह मामला लव जिहाद का है।

काफी समय से चल रहा है प्रेम प्रसंग
यूपी बरेली में तैनात 2017 बैच की सब इंस्पेक्टर रेशू मलिक लकड़ी कारोबारी मोहम्मद ताबिश के साथ कोर्ट मैरिज करने जा रही है। ताबश और रेशू मलिक ने सदर एसडीएम कोर्ट में शादी के लिए आवेदन किया है। बताया जा रहा है कि दोनों का प्रेम प्रसंग काफी समय से चल रहा है। उधर, दारोगा रेशू के परिजनों ने इसे लव जिहाद बताकर पुलिस से मोहम्मद ताबिश की शिकायत की है।

भाई ने लव जिहाज बताकर दर्ज कराई आपत्ति
कोर्ट मैरिज के लिए आवेदन करने के बाद ताबिश ने कहा, ‘हम निकाह या शादी नहीं करेंगे, केवल कोर्ट मैरिज करेंगे, ताकि जिसका जो धर्म है, वैसा ही रहे।’ हालांकि रेशू मलिक के भाई ने इस शादी को लव जिहाद बताकर आपत्ति दर्ज करा दी है। भाई का आरोप है कि ताबिश ने मौलवी और मजारों पर ले जाकर मेरी बहन का ब्रैनवॉश करवाया है। उसका आरोप है कि सब इंस्पेक्टर पहले बरेली देहात में तैनात थी। उसी दौरान ताबिश जो कि उस वक्त प्राइवेट गाड़ी चलाता था कई बार उसे ड्यूटी ले जाने और ले आने का का काम करता था। इसी दौरान उसने बहन का ब्रेनवॉश किया। भाई ने बताया कि कोर्ट मैरिज रुकवाने व दरोगा का दूर जिले में ट्रांसफर करने और ताबिश पर एक्शन लेने की मांग की गई है।

16 मई को किया था कोर्ट मैरिज का आवेदन
गौरतलब है कि महिला SI रेशू मलिक मेरठ की रहने वाली है और जाट विरादरी से संबंध रखती हैं। वर्तमान में वह सुभाषनगर थाने में तैनात है। दोनों ने 16 मई को कोर्ट मैरिज के लिए आवेदन किया था, जिस पर एसडीएम ने पुलिस से रिपोर्ट मांगी थी। 13 जून को पुलिस ने इस मामले में अपनी रिपोर्ट कोर्ट में सबमिट कर दी है। https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button