उत्तराखंडदेश-विदेशपर्यटनयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

साढ़े पांच लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, पंजीकरण का आंकड़ा 27 लाख के पार

Listen to this article

देहरादून, 11 मई। उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2025 की शुरुआत 30 अप्रैल से हो चुकी है. चारधाम यात्रा में लगातार श्रद्धालु की संख्या बढ़ती जा रही है. रविवार 11 मई को 55 हजार 34 श्रद्धालुओं ने चारों धामों के दर्शन किए. जबकि 30 अप्रैल से शुरू हुई चारधाम यात्रा में अभी तक 5 लाख 50 हजार 505 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. पर्यटन विभाग के अनुसार 30 अप्रैल से 11 मई तक चारोंधाम में 5.50 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। इसमें केदारनाथ धाम में 2.27 लाख, बदरीनाथ में 1.17 लाख, गंगोत्री में 94251, यमुनोत्री में 1.13 लाख ने दर्शन किए।

यमुनोत्री धाम में श्रद्धालुओं की संख्या
उत्तराखंड के यमुनोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल को खोले गए थे. वहीं आज 11 मई रविवार को 10 हजार 773 श्रद्धालुओं ने मां यमुना के दर्शन किए. जिसमें से 5441 पुरुष, 5044 महिलाएं और 288 बच्चे भी शामिल हैं. अभी तक मां यमुना के दर्शन 1 लाख 12 हजार 507 श्रद्धालु कर चुके हैं.

गंगोत्री धाम में श्रद्धालुओं की संख्या
गंगोत्री धाम में 11 मई रविवार को 9866 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. जिसमें से 4966 पुरुष और 4738 महिलाएं और 162 बच्चे हैं. गंगोत्री में अभी तक 94 हजार 251 श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए हैं.

केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या
2 मई को बाबा केदार के कपाट खुलने के बाद सबसे ज्यादा संख्या में श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. 11 मई को 20 हजार 424 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए. जिसमें 13 हजार 104 पुरुष, 7045 महिला और 275 बच्चे शामिल हैं. कपाट खुलने के बाद से अब तक 2 लाख 26 हजार 583 भक्त बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं.

बदरीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या
4 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खोले गए. अभी तक 1 लाख 17 हजार 164 श्रद्धालु भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर चुके हैं. वहीं, 11 मई की बात करें तो 13 हजार 971 श्रद्धालुओं ने दर्शन कर पुण्य कमाया. जिसमें 8119 पुरुष, 5299 महिला और 553 बच्चे शामिल रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button