‘हनुमान भगवान नहीं…’, मनोज मुंतशिर के बयान से हाहाकार, लोगों ने उड़ाई धज्जियां
नई दिल्ली। हनुमान को भगवान नहीं कहने पर मनोज मुंतशिर बुरी तरह फंस गये हैं। ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष को लेकर शुरू हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। सबसे ज्यादा छीछालेदर फिल्म के डायलॉग्स को लेकर हो रही है। यह कहना गलत नहीं होगा कि जब से इसका टीजर जारी किया गया है तब से कभी वीएफएक्स कभी स्टारकास्ट के ड्रेसिंग सेंस पर जमकर सवाल उठाए गए हैं। इसकी वजह से आदिपुरुष के लिए डायलॉग लिखने वाले मनोज मुंतशिर लोगों के निशाने पर हैं। अब उन्होंने भगवान हनुमान को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया कि बवाल मच गया।
बचाव करना पड़ा भारी
आदिपुरुष के डायलॉग्स को लेकर उपजे विवाद के बीच मनोज मुंतशिर लगातार मीडिया में नजर आ रहे हैं और इंटरव्यू दे देकर थक रहे हैं। उनके लिखे डायलॉग्स दर्शकों को पसंद नहीं आ रहे हैं। ऐसे में वो अपना बचाव करते फिर रहे हैं। इसी इंटरव्यूह के दौरान उन्होंने एक और बात बोल दी कि, ‘हनुमान ने श्रीराम की तरह संवाद नहीं किया है, क्योंकि वे भगवान नहीं, भक्त हैं। हमने उन्हें भगवान बनाया है, क्योंकि उनकी भक्ति में वो शक्ति थी।’
लोगों ने दिमाग लगा दिया ठिकाने
सोशल मीडिया पर मनोज मुंतशिर की इस बयानबाजी का वीडियो जैसे ही सामने आया, लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। फिर क्या था लोगों ने उन्हें तरह-तरह की फटकार लगानी शुरू कर दी और मनोज मुंतशिर सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं। कुछ लोगों ने तो उन्हें इंटरव्यू ना देने की भी सलाह दे डाली। एक यूजर लिखता है कि, ‘दिमाग खराब हो गया है इसका…शिव का रूप हैं हनुमान भगवान।’ दूसरे ने कहा, ‘सबसे पहले इनका इंटरव्यू लेना बंद कर देना चाहिए।’ तो कोई लिख रहा है कि इन्हें ‘कृपया कोई इसे चुप कराओ।’ https://sarthakpahal.com/
ट्विटर पर उड़ी धज्जियां
मनोज मुंतशिर की धज्जियां उड़ाते हुए एक यूजर ने कहा, ‘हनुमान जी भगवान शिव के अवतार थे, इस मूर्ख व्यक्ति के पास दिमाग नहीं है और यह रामायण के डायलॉग लिख रहा है।’ वहीं, एक ने तो मनोज का सलाह देते हुए ये तक कह दिया कि, ‘अपनी जांच करवाओ।’