पिकनिक स्पाट बना आस्था का केंद्र केदारनाथधाम, ‘राइडर गर्ल’ ने ब्वायफ्रेंड को किया प्रपोज
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ की यात्रा अब पिकनिक स्पॉट बनती जा रही है। धाम में कोई भी ऐसा श्रद्धालु नजर नहीं आता, जो भगवान के प्रति सच्ची आस्था से आया हो। चारों ओर लोग मोबाइल फोन पकड़े लोग नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं यहां ऐसे लोग भी पहुंच रहे हैं, जो केदारनाथधाम के सामने ही अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसने केदारनाथ में एक और विवाद पैदा कर दिया है।
केदारनाथ धाम में युवती ने किया प्रपोज
दरअसल, ऐसा ही एक वीडियो केदारनाथ धाम से सामने आया है। जिसमें एक युवती ने अपने पार्टनर को केदारनाथ मंदिर के सामने ही प्रपोज किया। प्रपोज करने का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया खूब घमासान मचा है। लोगों का कहना है कि केदारनाथधाम में मोबाइल ले जाने पर ही बैन लगा देना चाहिए।
केदारनाथ परिसर में पहनाई अंगूठी, फिर गले मिले
वीडियो में केदारनाथ मंदिर की ओर मुंह कर हाथ जोड़े खड़े हैं। पीछे से खड़े शख्स को युवती हाथ के इशारे से बुलाती है। जो चुपके से युवती के हाथ में अंगूठी का डिब्बा पकड़ा देता है। बस फिर क्या था, युवती घुटनों पर बैठ जाती है और अपने पार्टनर को प्रपोज कर देती है। उसका पार्टनर भी ये सब देखर हैरान हो जाता है और युवती उसे अंगूठी पहना देती है। इसके बाद दोनों एक दूसरे को गले लगाते हैं।
राइडर गर्ल विशाखा का है वीडियो
बता दें कि वायरल वीडियो में दिख रही युवती राइडर गर्ल विशाखा है, जो भारत की पहली फीमेल मोटो व्लॉगर (बाइक से यात्रा कर वीडियो बनाना) है। विशाखा को मणिपुर समेत कई राज्यों के पर्यटन विभाग की तरफ से राज्य का ब्रांड एंबेसडर भी बनाया गया है। इससे पहले विशाखा मुंबई से कन्याकुमारी तक बाइक लेकर गईं थीं।
केदारनाथ से कई विवादित वीडियो आ चुके सामने
केदारनाथधाम में ऐसे विवादित वीडियो कई बार सामने आ चुके हैं। एक शख्स अपने कुत्ते को पीठ पर लादकर केदारनाथ पहुंच गया था। उसने अपने कुत्ते से भगवान नंदी के पैर भी छुआए थे। इस बार भी कई ऐसे कई वाकया सामने आए, जिससे केदारनाथ धाम सुर्खियों में रहा। इतना ही नहीं एक युवती ने तो वोडका तक मांग लिया था। इसके बाद गर्भगृह में नोट उड़ाने का मामला भी सामने आया। https://sarthakpahal.com/