चंपावत के एसडीएम अनिल चन्याल कई दिन से लापता, नहीं मिल रहा सुराग

चंपावत। चंपावत के एसडीएम अनिल चन्याल पिछले कई दिनों से लापता हैं। उनका निजी और सरकारी वाहन घर में ही खड़े हैं। वे सुबह आफिस के लिए निकले थे, लेकिन कहां पहुंचे कुछ पता नहीं चल पा रहा है।
छुट्टी न मिलने से परेशान थे एसडीएम साहब
अनिल चन्याल रहस्यमय तरीके से गायब हो गये हैं। आवास और कार्यालय में मौजूद न होने के कारण प्रशासन की तरफ से कोतवाली में सोमवार को गुमशुदगी दर्ज करा दी गयी है। बताया जा रहा है कि वे 15 दिन की छुट्टी मांग रहे थे, लेकिन उनका अवकाश मंजूर नहीं हुआ था। उनके दफ्तर में एक पर्ची मिली है, जिस पर लिखा हुआ है, ‘मेरा सरकारी फोन जमा कर दें।’
पिथौरागढ़ के रहने वाले हैं अनिल चन्याल
एसडीएम अनिल चन्याल मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के गणाई गंगोली के भिगड़ी गांव के रहने वाले थे। उनका परिवार हल्द्वानी में रहता है, यहां वे अकेले रहते थे। वे सोमवार सुबह कार्यालय के लिए निकले थे। आवास में ताला लटका है। निजी और सरकारी वाहन भी अस्पताल परिसर में पर्क है। उन्हें कलेक्ट्रेट में स्वच्छता संबंधी रिपोर्ट देनी थी। जब डीएम नरेंद्र भंडारी ने जानकारी ली तो एसडीएम के दोनों निजी और सरकारी फोन नंबर बंद मिले।
शनिवार दोपहर बाद से गायब हैं अनिल चन्याल
एसडीएम चन्याल 10 सितंबर को पंत जयंती के कार्यक्रम में मौजूद थे, उसके बाद से उनके बारे में किसी के पास कोई जानकारी नहीं है। चंपावत में वे सितम्बर 2021 से तैनात हैं। पांच साल पहले वह टनकपुर और पाटी में एसडीएम रह चुके हैं।
सोशल मीडिया पर रहते थे एक्टिव
एसडीएम चन्याल सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। उनकी सोशल मीडिया पर आखिरी पोस्ट नौ सितम्बर को साढ़े नौ बजे की है। इसमें उन्होंने लिखा है कि ‘ट्रैकिंग एंड लांग ड्राइव इज आलसो ए पीस आफ माइंड…। काम की अधिकता की वजह से मानसिक शांति का जिक्र भी उनकी एक फेसबुक पोस्ट में झलकता है।
चंपावत के एसडीएम अनिल चन्याल के अचानक गायब होने की जानकारी के बाद उनकी तलाश में प्रशासन और पुलिस की टीमें लगाई गयी हैं। सीसीटीवी, काल डिटेल खंगालने के अलावा पुलिस की तीन टीमें उन्हें ढूंढ रही हैं।
नरेंद्र सिंह भंडारी, डीएम, चंपावत
एसडीएम अनिल चन्याल की गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलस सघन तलाशी अभियान चला रही है। सर्विलांस टीम भी मोबािल और अन्य माध्यमों से उनका पता लगाने की कोशिश कर रही है।
देवेंद्र पींचा, एसपी, चंपावत