बिथ्याणी डिग्री कालेज में कोविड-19 ‘रोकथाम एवं बचाव’ को जागरूकता रैली का आयोजन

यमकेश्वर। कोविड-19, जिसकी शुरुआत 2019 में चीन के वुहान प्रांत के सीफ़ूड और पोल्ट्री बाजार में हुई थी, जिसने पूरी दुनिया भर के लिए एक गंभीर खतरा पैदा कर दिया था। हालांकि अभी भी कई देश इस महामारी से जूझ रहे हैं, लेकिन भारत ने बड़ी ही सतर्कता और सूझबूझ से इस महामारी से अपने आपको सुरक्षित किया। 30 जनवरी, 2020 को विश्व स्वास्थ्य संगठन ‘WHO’ ने इस कोविड-19 वायरस महामारी घोषित कर दिया था।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय बिथ्यानी यमकेश्वर में (कोविड 19 रोकथाम एवम उपाय) एक विशाल जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारियों द्वारा कोविड बीमारी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई एवं एक विशाल रैली निकाली गई। https://sarthakpahal.com/
रैली का उद्देश्य ग्रामीणों को कोविड महामारी से जागरूक करना था। भले ही हमारे देश में कोविड महामारी दम तोड़ चुकी है, लेकिन फिर भी इससे सावधान रहने की आवश्यकता तो है ही। सारी दुनिया ने इस बीमारी के भयंकर दुष्प्रभाव देखें हैं। बच्चों ने लोगों को कोविड की रोकथाम और बचाव के बारे में अवगत कराया। ये विशाल रैली डिग्री कालेज बिथ्याणी से शुरू होकर बीआरसी ठांगर तक गयी और फिर वहां से वापस डिग्री कालेज में समाप्त हो गयी। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।