
सुल्तानपुर। हाईवे पर ट्रक की ई-रिक्शा को टक्कर होने में पांच लोगों की मौत हो गयी। अयोध्या प्रयागराज हाईवे पर शुक्रवार सुबह हुए इस भीषण हादसे में घायल चार लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं जहां से तीन लोगों की हालत ज्यादा खराब होने के कारण उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
हाईवे पर ट्रक हादसे की सूचना मिलते ही डीएम रवीश गुप्ता और एसपी सोमेन बर्मा तुरंत अस्पताल पहुंचे और घायलों के हालचाल की जानकारी ली।
अंत्येष्टि में जा रहे थे सभी लोग
कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के नेकराही निवासी राम सुरेश (50), फूलकली (55) पत्नी रामनेवााज, रघुवीर (55), राजेंद्र (45), निर्मला (53) पत्नी रघुवीर, अमरावती (45) पत्नी राजेंद्र शुक्रवार सुबह ई रिक्शे पर बैठकर गोसाईगंज थाने के हयातनगर गांव में एक रिश्तेदार की मिट्टी में शामिल होने जा रहे थे। ई-रिक्शा हरीश (35) निवासी कमनगढ़ चला रहा था। जैसे ही ई-रिक्शा ओदरा गांव के पास पहुंचा, तभी तेज रफ्तार ट्राला ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाने के बाद चिकित्सकों ने रामसुमेर, फूलकली, रघुवीर, राजेंद्र और निर्मला को मृत घोषित कर दिया। वहीं, अमरावती, हरीश, और अनुराधा की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है।
दो किलोमीटर लंबा जाम लगा
हादसे के बाद ट्राला सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया तथा ई-रिक्शा उसी के नीचे फंस गया। पुलिस क्रेन के माध्यम से दोनों वाहनों को हटाने में जुटी है। सड़क पर दो-तीन किलोमीटर तक लंबा जाम लगा हुआ है।