आज अधूरा हिसाब पूरा करने उतरेगी टीम इंडिया, दोपहर बाद सूनी हो जाएंगी हिंदुस्तान की सड़कें

स्पोर्ट्स डेस्क। आज दोपहर के बाद हिंदुस्तान की सारी गलियां सूनी होने वाली हैं। बाजारों की रौनक कम हो जाएगी, सड़कों पर लोग गाड़ी दौड़ाते कम नजर आएंगे क्योंकि आज सनडे के अलावा दुनिया की दो कट्टर प्रतिद्वंद्वी टीमें भारत और पाकिस्तान एशिया कप में आमने-सामने दो-दो हाथ करने को तैयार हैं। भारतीय टीम चाहेगी कि पिछले मैच का हिसाब भी आज ही पूरा हो जाए। वैसे भी भारत-पाक के बीच होने वाला हर मुकाबला किसी जंग से कम नहीं होता है। जब कभी भी दोनों देशों के बीच मुकाबला होता है तो गलियां, सड़कें अधिकांशत: सूनी हो जाती हैं।
पाक की ‘तिकड़ी’ का जवाब देने भारत की पेस बैट्री तैयार
एशिया कप 2023 में आज भारत और पाकिस्तान के बीच दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। सुपर-4 राउंड का यह मुकाबला श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में भारतीय समयानुसार 3:00 बजे से खेला जाएगा। श्रीलंका के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में बल्लेबाजों की अग्निपरीक्षा होने वाली है।
यदि आज फिर बारिश हुई तो सोमवार को होगा मैच
आईसीसी वनडे रैंकिंग्स में पाकिस्तान नंबर वन है तो भारतीय टीम तीसरे नंबर पर। दोनों टीमों के बीच अब तक हुए कुल 133 मुकाबले में 55 मैच भारत जीता तो 73 पाकिस्तान के नाम रहे। वर्ल्ड कप से पहले हफ्ते भर के अंदर दोनों ही टीमों के बीच यह दूसरी बार टक्कर है। पल्लेकेले की ही तरह आज कोलंबो में भी भारी बारिश की उम्मीद है, हालांकि सोमवार को रिजर्व-डे रखा गया है, लेकिन उस दिन तो ज्यादा बरसात का पूर्वानुमान है। वैसे जिस तरह का कोलंबो में मौसम है, उस लिहाज से मैच के दौरान बादल छाए रहने की आशंका सबसे ज्यादा है। https://sarthakpahal.com/
जसप्रीत बुमराह की वापसी
दूसरी ओर भारतीय टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी होगी। उनके अलावा मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज में से किसी एक को मौका मिल सकता है। शार्दुल ठाकुर भी खेलते दिख सकते हैं। इस तरह टीम में 3 स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज हो सकते हैं। जबकि चौथे तेज गेंदबाज के तौर पर ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या जलवा दिखाते नजर आएंगे।
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल/ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी/मोहम्मद सिराज।