
नई दिल्ली। घरेलू रसोई गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी केंद्र ने मंजूर कर दी है। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी मिलेगी। इससे पहले रविवार को मध्य प्रदेश सरकार ने 450 रुपए में गैस सिलेंडर मुहैया कराने की घोषणा की थी। इसके अलावा उज्ज्वला योजना के तहत 75 लाख परिवारों को फ्री में नये एलपीजी कनेक्शन, पाइप और चूल्हा और सिलेंडर भी मुफ्त दिया जाएगा। इससे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की संख्या 10.35 करोड़ हो जाएगी।
साल के अंत में 5 राज्यों में होने हैं विस चुनाव
इस साल के अंत पांच राज्यों ()में विधानसभा होने हैं, वहीं दूसरी ओर अगले साल आम चुनाव भी हैं। आज केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गरीबों के लिए सस्ते दाम में एलपीजी सिलेंडर मुहैया कराने के फैसले को मंजूरी दे दी। रविवार को मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने अपने राज्य में पहले ही 450 रुपए में गैस सिलेंडर मुहैया कराने की घोषणा कर चुकी है। केंद्र सरकार के फैसले से सीधे देश में 23 करोड़ आम परिवार को 200 रुपए प्रति सिलेंडर की छूट मिलेगी।
राजस्थान सरकार पहले ही घटा चुकी है सिलेंडर के दाम
चुनावी राज्य राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने इसी साल एक अप्रैल को सस्ती दर पर प्रतिमाह एक सिलेण्डर देने के लिए इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना शुरू की थी। सरकार की मानें तो इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार की ओर से उज्ज्वला योजना के कनेक्शनधारी परिवारों को प्रति गैस सिलेंडर 410 रुपए की सब्सिडी दी जाती है। वहीं, बीपीएल गैस कनेक्शनधारकों को प्रति गैस सिलेंडर 610 रुपए की सब्सिडी मिलती है।
कर्नाटक में भी सिलेंडर ने दिखाया था खेल
मई में संपन्न हुए कर्नाटक विधानसभा चुनावों में सिलेंडर एक मुख्य मुद्दा बनकर उभरा था। कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने एक रसोई गैस की पूजा की थी। इतना ही नहीं उन्होंने उसकी आरती करते हुए मतदाताओं से वोट डालने जाने से पहले ऐसा करने का आग्रह किया था। इसे लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुराने भाषण वाले वीडियो को ट्वीट कर सिलेंडर की बढ़ी कीमत का मुद्दा उठाया था।