उत्तराखंडक्राइमदेश-विदेशबड़ी खबरसामाजिक

थानो में हुई हत्या में लेफ्टिनेंट कर्नल की ‘दागदार’ Love Story, हथौड़े से की प्रेमिका की हत्या, गिरफ्तार

Listen to this article

देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर से सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। थानो मार्ग में हुई हत्या में सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल को गिरफ्तार कर लिया गया है। लेफ्टिनेंट कर्नल से युवती के प्रेम संबंध थे। जिस कारण युवती लेफ्टिनेंट कर्नल से पत्नी का दर्जा मांग रही थी, जो कि लेफ्टिनेंट कर्नल को नागवार गुजरा। आरोपी कर्नल वर्तमान में क्लेमेनटाउन में तैनात है। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किया गया हथोड़ा, कार व घटना से सम्बन्धित अन्य सामग्री को बरामद कर ली है।

काठमांडू की रहने वाली थी युवती


देहरादून के रायपुर थानों क्षेत्र में रविवार को मिले युवती के शव शिनाख्त बार डांसर के रूप में हुई है। युवती की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है। जो कि मूल रूप से काठमांडू नेपाल की रहने वाली थी और सिलीगुड़ी में बार डांसर थी। लेफ्टिनेंट कर्नल रामेंदु उपाध्याय की वहीं पर उससे मुलाकात हुई थी। बाद में दोनों के प्रेम संबंध बन गए। जब जुलाई में उपाध्याय की पोस्टिंग देहरादून हुई तो वह बार डांसर श्रेया को भी यहीं ले आया। पहले होटल में रखा और फिर फ्लैट किराए पर दिलाया। इस फ्लैट पर उपाध्याय भी आता जाता था। इसका पता उपाध्याय की पत्नी को चल गया था। युवती कर्नल से शादी करने का दबाव बना रही थी। वह फोन पर कर्नल को गाली गलौज भी देती रहती थी, जिससे नाराज कर्नल ने उसे जान से मारने की योजना बना डाली।

रामेंदु की पत्नी ने कार में लगा दिया था जीपीएस
रामेंदु और श्रेया के बीच प्रेम प्रसंग का उसकी पत्नी को पता चल गया था। रामेंदु पर नजर रखने के लिए उसकी पत्नी ने कार में जीपीएस सिस्टम लगा दिया था, जिसकी जानकारी रामेंदु को नहीं थी। https://sarthakpahal.com/

आरोपी 42 वर्षीय रामेन्दू उपाध्याय निवासी प्रेमनगर पंडितवाड़ी आर्मी में क्लेमेंटाउन देहरादून में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर तैनात है। आरोपी की पोस्टिंग कुछ समय पहले सिलिगुड़ी पश्चिम बंगाल से देहरादून में हुयी। वह 2010 में डिपार्टमेंटल कमीशन के रूप में लेफ्टिनेंट बना था। आरोपी का घर पंडितवाड़ी में है। आरोपी को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

श्रेया के बारे में रायपुर पुलिस ने नेपाल से संपर्क का प्रयास किया है। नियम के तहत कुछ समय इंतजार के बाद शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार किया जायेगा। श्रेया की एक बहन के बारे में पता चला है, जिससे अक्सर वह बात किया करती थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button