
ऋषिकेश। चंद्रेश्वर नगर निवासी महिला स्मैक तस्कर रेखा साहनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद आरोपी महिला को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजने की कार्रवाई की गई है। गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी महिला मुनि की रेती थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले शिवपुरी के एक कैंप में छिपी हुई थी।
स्मैक तस्करी करते हुए पाई गई थी नाबालिग
कोतवाल खुशीराम पांडे ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नशा मुक्त राज्य के सपने को साकार करने की दिशा में पुलिस लगातार कम कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने बीते रोज एक नाबालिग को स्मैक तस्करी करते हुए हिरासत में लिया गया था. जिसके बाद पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि वह चंद्रेश्वर नगर निवासी महिला तस्कर के लिए काम करती है।
पहले भी जा चुकी है जेल
गिरफ्तारी से बचने के लिए महिला तस्कर अपने घर से फरार हो गई थी। मुखबिर की सूचना पर आरोपी महिला तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि महिला के खिलाफ पहले भी कई केस कोतवाली में दर्ज हैं और स्मैक तस्करी करने के आरोप में वह पहले भी जेल की हवा खा चुकी है। https://sarthakpahal.com/