उत्तराखंडक्राइमदेश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरसामाजिकस्वास्थ्य

उत्तरकाशी रिजार्ट में अंकिता भंडारी जैसा हत्याकांड, फंदे से लटका मिला युवती का शव, ग्रामीणों ने शव उठाने से मना किया

Listen to this article

उत्तरकाशी। जिले के अस्सी गंगा के संगमचट्टी इलाके के कफलौं गांव में एक नाबालिग युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद हंगामा मचा हुआ है। लोगों ने इसे हत्या का मामला बताते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। जहां युवती की मौत हुई है, वहां वो फंदे से लटकी दिख रही है। इससे पहले ये सूचना मिली की युवती ने आत्महत्या कर ली है, लेकिन जब लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो मौके की तस्वीर देखकर वो इसे आत्महत्या मानने को तैयार नहीं है।

रिजॉर्ट में मिला युवती का शव
जिस नाबालिग युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है उसका नाम अमृता है। अमृता का शव एक रिजार्ट में फंदे से लटका हुआ मिला है। परिजनों एवं ग्रामीणों ने रिजार्ट के दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। इस दौरान ग्रामीणों ने रिजार्ट के दो संदिग्ध कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की। हालांकि पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया है। ग्रामीणों में मामले को लेकर भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। ग्रामीणों और परिजनों ने पुलिस को शव नहीं उठाने दिया। सीओ अनुज कुमार के मौके पर पहुंचने के बाद ही शव को पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल भेजा जा सका है। बताया जा रहा है अमृता नाम की यह नाबालिग युवती एक साल से रिजार्ट में नौकरी कर रही थी।

युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
युवती की फंदे से लटकी जो तस्वीर दिख रही है, वो भी उसकी मौत को संदिग्ध होने की ओर इशारा कर रही है। दरअसल फंदे से लटकी युवती के पांव जमीन को छूते दिख रहे हैं। एक और ध्यान देने वाली बात ये है कि अगर युवती को सीधा खड़ा किया जाए तो उसके पैर सीधे जमीन को छू लेंगे। ऐसे में इसे आत्महत्या मानने से लोग सीधे इनकार कर रहे हैं। लोगों का कनहा है कि ये सीधे-सीधे हत्या का मामला है। आरोपी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। इस मामले की लोगों ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

युवती की मौत के बाद तनाव
जैसे ही दरसों गांव और आसपास युवती की मौत की खबर फैली, लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। देखते ही देखते घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने युवती की मौत पर आक्रोश जताया है। गांव के लोग पुलिस से तुरंत एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों ने ये भी आशंका जताई है कि ये सेक्सुअल हैरेसमेंट का मामला भी हो सकता है। लोगों ने आरोप लगाया कि हो सकता है कि युवती का सेक्सुअल हैरेसमेंट करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button