फिल्म ‘दो पत्ती’ की शूटिंग के लिए उत्तराखंड आई अभिनेत्री कृति सेनन ने सीएम धामी से की मुलाकात
देहरादून। फिल्मी सितारों को उत्तराखंड की वादियों के बीच फिल्म शूट करना खूब भा रहा है। पिछले साल अक्षय कुमार की फिल्म ‘कठपुतली’ की शूटिंग पहाड़ों की रानी मसूरी में की गई थी। इसके अलावा शाहिद कपूर और यामी गौतम की फिल्म ‘बत्ती गुल, मीटर चालू’, सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म ‘केदारनाथ’ की शूंटिग भी उत्तराखंड के कई फिल्म लोकेशन पर हुई थी। ऐसे में कहा जा सकता है कि ‘रियल शूटिंग’ लोकेशन के लिए उत्तराखंड बॉलीवुड की पसंदीदा जगह बन चुका है।
शनिवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने सरकारी आवास पर राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित फिल्म अभिनेत्री कृति सेनन से मुलाकात की। सीएम धामी ने फूलों का गुलदस्ता देकर फिल्म अभिनेत्री का स्वागत किया। इस दौरान कृति के साथ उनकी टीम और सीएम धामी की पत्नी गीता धामी भी मौजूद थीं। बता दें कि कृति सेनन की आने वाली फिल्म ‘दो पत्ती’ के कुछ सीन उत्तराखंड में भी फिल्माए जाएंगे। यही कारण है कि कृति इन दिनों उत्तराखंड में पहुंची हैं।
कृति सेनन बरेली की बर्फी, लुका छुपी जैसी हिट फिल्में दे चुकी हैं। कॉमेडी दिलवाले (2015) और हाउसफुल 4 (2019) में भी कृति सेनन के अभिनय की सराहना की गयी थी। फिल्म आदिपुरुष से कृति सेनन को नई पहचान मिली। कॉमेडी हॉरर फिल्म भेड़िया (2022) में भी कृति सेनन के अभिनय को खूब सराहा गया। कृति सेनन को एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और दो फिल्मफेयर पुरस्कार मिल चुके हैं। कृति सेनन को फोर्ब्स इंडिया की 2019 की सेलिब्रिटी 100 सूची में भी शामिल किया गया था। https://sarthakpahal.com/