उत्तराखंडखेलपर्यटनबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

गढ़वाली फिल्म ‘प्रधानी’ का पोस्टर लांच, किमसार, टिहरी और देहरादून में होगी शूटिंग

Listen to this article

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास कार्यालय में गढ़वाली फिल्म ‘प्रधानी’ का मुहूर्त शाट दिया एवं फिल्म के पोस्टर को लांच किया।

मुख्यमंत्री धामी ने इस फिल्म के निर्माता और निर्देशक अशोक चौहान एवं अन्य साथी कलाकारों को फिल्म के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने फिल्म निर्माताओं का आह्वान किया कि उत्तराखंड देवभूमि फिल्म शूटिंग के लिए बहुत अच्छी जगह है। यहां की संस्कृति, परंपराएं और रमणीक स्थल बरबस ही मन को लुभाने वाले होते हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म के निर्माण के लिए उत्तराखंड सबसे सुंदर जगह साबित होने वाला है। फिल्म के निर्माण के लिए ऋषिकेश, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, बागेश्वर, चम्पावत, टिहरी गढ़वाल में कई रमणीक स्थल हैं।

फिल्म जगत से जुड़ेंगी उत्तराखंड की खूबसूरत वादियां
देवभूमि उत्तराखंड अपनी खूबसूरत वादियों के लिए पर्यटन के साथ-साथ फिल्मों की एक अच्छी जगह साबित हुआ है। यही वजह है कि यहां कई फिल्में फिल्माई गयी हैं। देहरादून में फिल्म सिटी बनाने की भी तैयारी चल रही है, ताकि स्थानीय कलाकारों को अपनी कला के प्रदर्शन का और बेहतर अवसर मिल सके। उत्तराखंड हर उम्र के लोगों के लिए एक पसंंदीदा पर्यटन स्थल बनकर उभरा है। यहां न केवल हिमालय की खूबसूरती देखने को मिलती है, बल्कि यहां कई सांस्कृतिक सभ्यता के भी दीदार होते हैं।

यमकेश्वर ब्लाक के गांव किमसार में भी होगी शूटिंग
फिल्म प्रधानी के निर्माता, लेखक और निर्देशक अशोक चौहान ने कहा कि इस फिल्म का फिल्मांकन पौड़ी गढ़वाल के किमसार, टिहरी गढ़वाल व देहरादून के कई स्थानों प किया जायेगा। फिल्म में मुख्य कलाकार घनानंद गगोडिया, सतेश्वरी भट्ट, पन्नू गुसाई, रमेश रावत, प्रशांत, मिनी उनियाल, शिवानी भंडारी, गौरव गैरोला, चंद्रवीर गायत्री आदि कलाकार हिस्सा लेंगे।

ताजा और तेज खबर https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/ पर देखिये

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button