नैनीताल। दुनियाभर में महिलाएं तेजी से Breast Cancer यानी स्तन कैंसर की चपेट में आ रही हैं, जिसके चलते कई महिलाओं की जान भी जा रही है। इसी उपलक्ष्य में आशा फाउंडेशन की ओर से Breast Cancer को लेकर जागरूकता रैली निकाली जा रही है, जिसमें देशभर के कई जाने माने डॉक्टरों समेत स्कूली छात्र छात्राएं शामिल होंगी।
पिंक लेडी आशा शर्मा ने बताया कि जागरूकता के अभाव में कई लोग कैंसर से अपनी जान गंवा देते हैं। देश में हर साल लाखों मौतें कैंसर की वजह से होती हैं, अगर समय पर बीमारी का पता लग जाए तो इसका इलाज संभव है। आशा फाउंडेशन पिछले 5 सालों से ‘पिंक कैंसर अवेयरनेस’ नाम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करता आ रहा है। इस बार भी नैनीताल में रैली आयोजित की जा रही है। रैली में सभी सरकारी और निजी विद्यालयों के छात्र गुलाबी रंग के परिधान में शामिल होंगे।
इस जागरूकता अभियान में गाजियाबाद की डॉक्टर स्मिता सिंह, मुंबई से मंजू गुप्ता, कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर शलभ अरोड़ा लोगों को ब्रेस्ट कैंसर के बारे में जानकारी देंगी। आशा शर्मा ने बताया कि उनकी टीम घर-घर जाकर सेनेटरी पैड वितरण करने के साथ ही गंभीर मरीजों के इलाज में भी अपना सहयोग देती है। उनका कहना है कि खासकर पहाड़ों में महिलाएं जानकारी के अभाव में कैंसर की चपेट में आती हैं।
कैंसर क्यों होता है?
कैंसर की बीमारी में शरीर में कोशिकाओं के समूह की अनियंत्रित रूप से वृद्धि होती है। जब ये कोशिकाएं टिश्यू को प्रभावित करती हैं तो कैंसर शरीर के अन्य हिस्सों में फैल जाता है। कैंसर किसी भी उम्र या महिला या पुरुष को हो सकता है। यदि सही समय पर कैंसर का पता न चल पाया तो फिर इसका इसका इलाज असंभव हो जाता है।
कई प्रकार के होते हैं कैंसर
कैंसर कई प्रकार के होते हैं। ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर, गर्भाशय कैंसर, किडनी कैंसर, लंग कैंसर, त्वचा कैंसर, पेट का कैंसर, थायराइड का कैंसर, मुंह और गले का कैंसर आदि आते हैं। कैंसर के इलाज में सर्जरी, कीमोथेरेपी, रेडियोथेरेपी, इम्यूनोथेरेपी और हार्मोन थेरेपी का सहारा लिया जाता है। वजन कम होना, त्वचा में गांठ बनना, त्वचा के रंग में बदलाव, ब्लीडिंग आदि कैंसर के लक्षण हैं। https://sarthakpahal.com/