
ऋषिकेश,17 फरवरी। शहर में रेलवे रोड स्थित एक प्लॉट में करीब 4 महीने का भ्रूण दिखाई देने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मामले में पुलिस को सूचित किया गया, लेकिन जब तक पुलिस भ्रूण देखने के लिए घटनास्थल पर पहुंची, तब तक एक चील आसमान से उड़कर आई और भ्रूण को अपनी चोंच में दबाकर ले गयी। कुछ लोगों ने भ्रूण की फोटो मोबाइल में कैद कर ली, जिसे पुलिस के हवाले किया गया है। पुलिस ने मामले में अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
शनिवार को पुलिस को स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि रेलवे रोड स्थित एक प्लॉट में करीब 4 महीने का भ्रूण पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची., लेकिन पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही एक चील भ्रूण को चोंच में दबाकर उड़ गया। जब लोगों ने आसपास के घरों पर नजर दौड़ाई तो चील एक पानी के टैंक के ऊपर बैठा हुआ दिखाई दिया। शक होने पर पुलिस टैंक के ऊपर भी पहुंची, लेकिन वहां पर भी भ्रूण दिखाई नहीं दिया।
काफी देर तक प्रयास करने के बाद भी जब भ्रूण का कुछ पता नहीं चला तो पुलिस लोगों से पूछताछ कर और लोगों के द्वारा खींची गई फोटो को लेकर के वापस बैरंग लौट गई। पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने रेलवे रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगालना शुरू कर दिया है। वहीं लाख कोशिशों के बावजूद भी भ्रूण हत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं। कई बार पुलिस भ्रूण मिलने के बाद भी पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाती है। https://sarthakpahal.com/