पांच करोड़ की धोखाधड़ी में महिला सहित दो गिरफ्तार

देहरादून। पांच करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अलग अलग स्कीमों में पैसा लगाकर लोगों से मोटा पैसा कमाने का लालच देकर करीब पांच करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को तेलंगाना राज्य के हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया है। महिला सहित दोनों आरोपी पिछले कई माह से हैदराबाद में एक होटल में छिप कर बैठे हुए थे।
एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि, विदेशी कम्पनियों की फर्जी साइट बनाकर ई-मेल, फोन और व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क कर ऑनलाईन ट्रेडिंग/कंपनियों में निवेश के लिए करोड़ों की धोखाधड़ी की शिकायत मिली थी। साक्ष्यों के आधार पर अपराध में शामिल एक महिला सहित दो आरोपियों की बीती एक मार्च को हैदराबाद, तेलंगाना, मोहाली चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया गया।
‘संगठित गिरोह देश भर के कई भागों में धोखाधड़ी कर चुका है। सभी बैंक खातों की जांच की जा रही है। आरोपी बीते चार माह से हैदराबाद के एक होटल मे छिपे थे। जहां उन्होंने करीब 3.5 लाख का होटल बिल का भुगतान भी किया था। इसके अलावा और भी कई जानकारियां जुटाई जा रही हैं, जिसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है।‘
अजय सिंह, एसएसपी एसटीएफ उत्तराखंड