भारत का विश्व कप में जीत का छक्का, अंग्रेजों को सेमीफाइनल की रेस से किया बाहर

लखनऊ। भारत में खेला जा रहा वनडे वर्ल्ड कप अब बेहद रोमांचक हो चला है। भारतीय टीम अपने शुरुआती सभी 6 मैच जीतकर टॉप पर काबिज है और सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग पक्का हो गया है। वहीं, दूसरी ओर पिछला वर्ल्ड कप जीतने वाला इंग्लैंड 6 में से 5 मैच हारकर सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गया है।
20 साल बाद विश्व कप में अंग्रेजों से जीता भारत
वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 20 साल बाद धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की है। इससे पहले 2003 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने 82 रनों से हराया था। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने अपने छठे मुकाबले में रविवार इंग्लैंड को 100 रनों से करारी शिकस्त दी। मैच में रोहित ने 87 रन की पारी खेलकर अंग्रेजों को 230 रन का तारगेट दिया था। इसके बाद मोहम्मद शमी (22/4), जसप्रीत बुमराह (32/3), कुलदीप यादव (24/2) और रविंद्र जडेजा (16/1) ने घातक गेंदबाजी के चलते इंग्लैंड 129 रन पर ही सिमट गया। https://sarthakpahal.com/
बुमराह और शमी का तूफान
छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम के लिए जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान ने ठीक-ठाक शुरुआत की थी। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 30 रन जोड़े, लेकिन इसके बाद जो हुआ वह इंग्लैंड को हैरान करने वाला था। डेविड मलान (16) और जो रूट (0) को बुमराह ने लगातार दो गेंदों में चलता किया तो शमी ने बेन स्टोक्स (0) और जॉनी बेयरस्टो (14) को बोल्ड करते अंग्रेजों की हालत पस्त कर दी। कप्तान जोस बटलर 10 रन पर कुलदीप यादव के शिकार बने तो इंग्लैंड का सारा जोश जाता रहा।