उत्तरप्रदेशउत्तराखंडक्राइमदेश-विदेशपर्यटनबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

बाबा केदार के दर्शन कर लौट रही बस पलटी, एक की मौत, ड्राइवर ने पी रखी थी शराब

Listen to this article

ऋषिकेश। बाबा केदार के दर्शन कर लौट रही बस बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कौड़ियाला के के पास बीच सड़क पर पलट गयी। वो तो गनीमत रही कि जहां बस पलटी, वहां सड़क काफी चौड़ी थी, नहीं तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। सभी यात्री महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। ये सभी बाबा केदार के दर्शन कर हरिद्वार लौट रहे थे।

पौड़ी गढ़वाल जिले में देवप्रयाग थाना क्षेत्रान्तर्गत ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार देर शाम दर्दनाक हादसा हो गया। देवप्रयाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत कौड़ियाला में यात्रियों से भरी एक बस सड़क पर पलट गई। हादसे में एक यात्री की मौत हो गई।

बस में 33 लोग थे सवार
बस में सवार 33 लोगों में से 21 लोगों को उपचार के लिए ऋषिकेश एम्स भेजा गया है, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं। छह यात्रियों को हल्की चोटें आई है। हादसे में संदेश भगत (25) वर्ष पुत्र काशीराम निवासी पनवेल, नवी मुंबई, महाराष्ट्र की मौत हो गयी। घायलों में रसीता देवी, शिवनाथ पाटिल, अश्वनी, तनय पाटिल, ऋतिक, संजना पाटिल, पंकज, रतिक, पंकज मातरे, ओछला, नीतू, श्रीकांत पाटिल, सचिन व बादल शामिल हैं।

ड्राइवर शराब के नशे में था
हैरानी की बात तो यह है कि श्रद्धालुओं के टोकने के बाद भी चालक ने बस नहीं रोकी। डेढ़ सौ किलीमीटर सफर में बस आधा दर्जन चेक पोस्ट से गुजरी, लेकन कहीं पर चेक नहीं हुई। दुर्घटना के बाद चालक फरार हो गया, पुलिस उसकी तलाश कर रही है। बस का ट्रिप कार्ड भी नहीं मिला। इस घटना ने चारधाम यात्रा मार्ग पर चेकिंग व्यवस्था की फिर पोल खोल दी है।

थाना देवप्रयाग के प्रभारी निरीक्षक देवराज शर्मा ने बताया कि सोमवार देर शाम को हादसे की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।

https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button