देश-विदेशमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

फूड सेफ्टी अथॉरिटी FSSAI में कई पदों पर भर्ती आज से शुरू, 30 अप्रैल है अंतिम तिथि

Listen to this article

नई दिल्ली, 14 अप्रैल। फूड सेफ्टी अथॉरिटी ऑफ इंडिया में सरकारी नौकरी पाने का बेमिसाल चांस आ गया है। एफएसएसएएआई ने एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन 15 अप्रैल 2025 से शुरू हो रहे हैं। फॉर्म भरने की प्रक्रिया ऑफलाइन पूरी करनी होगी। जो आखिरी तारीख 30 अप्रैल 2025 तक चालू रहेगी है। इस दौरान अभ्यर्थी FSSAI की आधिकारिक वेबसाइट fssai.gov.in की मदद से फॉर्म भर सकते हैं।

पद की डिटेल्स– भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण की यह वैकेंसी ग्रुप ए और ग्रुप बी पदों को भरने के लिए हैं। रिक्तियों की डिटेल्स आप नीचे टेबल से देख सकते हैं।

डायरेक्टर 2, जॉइंट डायरेक्टर 3, सीनियर मैनेजर 2, मैनेजर 4, असिस्टेंट डायरेक्टर 1, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर 10, सीनियर प्राइवेट सेक्रेटरी 4, असिस्टेंट मैनेजर: 1, असिस्टेंट 6.

योग्यता- इस भर्ती में अप्लाई करने के लिए पदानुसार अलग-अलग योग्यता तय की गई है। डायरेक्टर के लिए अभ्यर्थियों का केंद्र या राज्य सरकार, विश्वविद्यालय, अनुसंधान संस्थान या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में समकक्ष पद पर कार्यरत हैं। साथ ही काम का बढ़िया अनुभव होना भी जरूरी है। लॉ, एमबीए या संबंधित क्षेत्र में मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए। योग्यता संबंधित जानकारी अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं। डाउनलोड करें-https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/120278948.cms

सैलरी- चयनित अभ्यर्थियों को सैलरी पदानुसार 1,23,100 से 2,15,900 रुपये प्रति माह तक मिलेगी।
चयन प्रक्रिया- फिल्हाल बताई नहीं गई है
आवेदन की प्रक्रिया- ऑफलाइन
भर्ती टाइप- डेप्यूटेशन (विदेश सेवा शर्तो) इस भर्ती में उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।

कैसे करें अप्लाई- फूड सेफ्टी अथॉरिटी ऑफ इंडिया की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी नीचे बताए चरणों की मदद से अप्लाई कर सकते हैं।
सबसे पहले FSSAI आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
यहां नोटिफिकेशन में ही आवेदन का फॉर्मेट मौजूद है।
इसके डाउनलोड करें और सभी डिटेल्स भरने के बाद एफएसएसएआई को भेज दें।
पता है- सहायक निदेशक, भर्ती प्रकोष्ठ, एफएसएसएआई मुख्यालय 312, तृतीय तल, एफडीए भवन, कोटला रोड नई दिल्ली।

इस भर्ती से जुड़ी अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी एफएसएसएआई की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करने की सलाह दी जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button