एक परिवार में जन्मा तीन पैर वाला बच्चा, देखने वालों की लगी भीड़

शामली। एक परिवार में तीन पैर बच्चा पैदा होने से बच्चे को देखने वालों की भीड़ लग गयी है। जिसे भी बच्चे के जन्म के बारे में पता चल रहा है, तो लोग उसे देखने के लिए आ रहे हैं। बच्चे के तीसरे पैर के साथ कुछ अंग भी जुड़े हैं।
उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक अजीबीगरीब मामला सामने आया है। एक परिवार में तीन पैर वाले बच्चे का जन्म हुआ है। इसे कुदरत का करिश्मा कहें या कुछ और, फिलहाल क्षेत्र में यह घटना कौतुहल का विषय बनी हुई है। यहां चौसाना भडी भरतपुरी में एक अजीब बच्चे ने जन्म लिया है, जिसके तीन पैर हैं। बच्चा सामान्य डिलीवरी से हुआ है और इस समय बिल्कुल स्वस्थ है। यह मामला आसपास के इलाकों में चर्चा का विषय बना हुआ है। सनव्वर के घर पर बच्चे को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी है।
डाक्टरों ने बताया कि बच्चा पूरी तरह स्वस्थ
चौसाना के गांव भडी भरतपुरी में सनव्वर के घर में जो बच्चा पैदा हुआ है उसका जन्म घर पर ही हुआ है। बच्चे के पिता सनव्वर ने बताया कि बच्चे को जन्म के बाद करनाल के एक निजी अस्पताल में चेकअप कराया गया, जहां बच्चे को स्वस्थ बताया है। बच्चे तीनों पैर भी सही सलामत हैं। बच्चे का अल्ट्रासाउड भी कराया गया, जहां कोई दिक्कत सामने नहीं है। बच्चे की मां भी पूरी तरह स्वस्थ है।