उत्तराखंडखेलबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षा

पौड़ी की मुस्कान दिखाएगी नेशनल बैडमिंटन में दम, शिक्षक करते हैं मदद

Listen to this article
पौड़ी, 2 जनवरी। सीमित संसाधनों के बावजूद पौड़ी की बेटी ने गढ़वाल का नाम रोशन किया है। शहर के एमई गिल जूनियर हाईस्कूल गडोली की छात्रा मुस्कान रावत का चयन राष्ट्रीय स्तर की अंडर- 14 बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए हुआ है। वह 3 से 8 जनवरी तक दिल्ली में होने वाली नेशनल बैडमिंटन प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाएगी।
कक्षा आठ की छात्रा है मुस्कान रावत
शहर के वार्ड 11 स्थित गडोली स्कूल की कक्षा 8 की अध्ययनरत छात्रा मुस्कान रावत भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल बनने का सपना देख रही है। पिता प्रमोद रावत घर में खेती बाड़ी करके परिवार का भरण पोषण करते हैं। वहीं बेटी सीमित संसाधनों के बावजूद पठन-पाठन के साथ बैडमिंटन खेल में काफी रुचि रखती है। वह बैडमिंटन के अभ्यास में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो इसके लिए समय सारणी बनाकर प्रैक्टिस करती रहती है।
वहीं व्यायाम शिक्षिका उमा रौथाण ने इस होनहार खिलाड़ी की प्रतिभा को तराशने में कोई कसर नहीं छोड़ी। शिक्षिका उमा बताती हैं कि मुस्कान काफी होनहार छात्रा होने के साथ-साथ बेहतरीन खिलाड़ी भी है। वह काफी समय से बैडमिंटन का अभ्यास कर रही है। बीते दिनों अगस्त्यमुनि में हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जीतने के बाद मुस्कान का चयन नेशनल के लिए हुआ है।
खेल उपकरणों के लिए शिक्षक करते हैं मदद
बैडमिंटन गेम्स के लिए मुस्कान जरूरी उपकरणों को नहीं खरीद सकती, लिहाजा व्यायाम शिक्षिका उमा रौथाण का विशेष योगदान रहता है। साथ ही प्रधानाचार्य अंजुल मैनसल भी छात्रा की प्रतिभा के अनुसार उसे सहायता देती रहती हैं। शिक्षिका उमा ने बताया कि बैडमिंटन के लिए अच्छी गुणवत्ता का रैकेट व अन्य सामान कम से कम डेढ़ हजार से लेकर दो हजार तक आता है. ऐसे में विद्यालय की ओर से उसे सहायता प्रदान की जाती है। https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button