उत्तराखंडखेलबड़ी खबरवीडियोशिक्षासामाजिक

‘फ्लावर’ नहीं ‘फायर’ हैं उत्तराखंड की महिलाएं, क्रिकेट में आजमाये दो-दो हाथ

Listen to this article

यमकेश्वर, 12 जनवरी। पहाड़ में जीवन संघर्षों और चुनौतियों से भरा है। संघर्ष पहाड़ में रोजगार पाने का और पीड़ा बिना रोजगार के खेती-किसानी में कड़ी मेहनत करके जीवन यापन की। इसी कड़ी में सबसे ज्यादा संघर्ष पहाड़ की नारी का है। दूर जंगल से घास, लकड़ी लाना, आजीविका के लिए गांस, भैंस, बकरी पालना, बच्चों को पढ़ाना, बड़े-बुजुर्गों की सेवा करना, रोजगार की तलाश में दूर प्रदेश गए अपने पति और बच्चों से दूर रहने की तपस्या। लेकिन इन सब के बीच भी परिवार में रिश्तों की डोर को संभाले रखना किसी चुनौती से कम नहीं। पहाड़ में नारी का दिनभर का समय ऐसे ही संघर्ष के साथ बीत जाता है, लेकिन फिर भी नारी के जीवन में उत्साह की कोई कमी नहीं रहती। बस जरूरत है तो उनके उत्साह को मंच देने की। ऐसा ही कुछ इन दिनों पौड़ी गढ़वाल के बीरोंखाल में देखने को मिल रहा है। ये पुराना वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं।

पौड़ी के चौबट्टाखाल स्थित शिव शक्ति स्टेडियम, फरसाड़ी में स्व. कमल देवी की पुण्य स्मृति में कुंजवनेश्वर क्रीड़ा समिति न्याय पंचायत द्वारा महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। 7 जनवरी 2024 से जारी टूर्नामेंट में पौड़ी की 32 टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें विजेता टीम को 3,100 और उपविजेता को 1,500 रुपए का नकद पुरस्कार समेत आकर्षक ट्रॉफी दी जाएगी।

मैच को देखने पहुंच रही रैली


गजब की बात ये है कि इन दिनों चल रहे महिलाओं के मैच का आनंद लेने के लिए करीब हजारों लोग ग्राउंड पर पहुंच रहे हैं। बच्चों की स्कूलों की छुट्टी के कारण हंसी-ठिठोली के बीच बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग सभी परिवार के साथ मैचों का आनंद ले रहे हैं।

टीम में 15 से 50 साल के खिलाड़ी


महिलाओं की 32 टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं। खास बात ये है कि टीम में 15 से 50 साल की महिला खिलाड़ी मौजूद हैं। कुर्ता-पायजामा, टी-शर्ट लोअर ही नहीं, बल्कि साड़ी पहनकर भी महिलाएं मैच खेल रही हैं। बल्लेबाजी में चौके-छक्के लगा रही हैं। फिल्डिंग का अनुभव भले ही कम है, लेकिन गेंद को लपकने का उत्साह भरपूर है। ऐसे ही कुछ वीडियोज इन दिनों इंटरनेट में वायरल भी हो रहे हैं।

टूर्नामेंट के आयोजनकर्ता
प्रधान सुरेंद्र सिंह रावत, प्रेम सिंह रावत, मुकेश सिंह रावत, निखिल, अत्येंद्र, सुरदीप, कुलदीप, देवेंद्र, नवेंद्र सिंह रावत, जसवंत सिंह नेगी, अजय गुसांई, अमित, दिवाकर ढौंडियाल, अर्जुन सिंह रावत, धमेंद्र प्रसाद नौगाईं, मुकेश सिंह रावत, विपिन गुसाईं, आनंद सिंह रावत और विजय पाल सिंह हैं।

ताजा और अपडेट की खबरों के लिए देखते रहिये:-https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button