उत्तराखंडबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

उत्तराखंड के प्रसिद्ध हास्य कलाकार घन्ना भाई की तबीयत गंभीर, वेंटिलेटर पर चल रहा उपचार

Listen to this article

देहरादून, 10 फरवरी। उत्तराखंड के प्रसिद्ध हास्य कलाकार घनानंद उर्फ घन्ना भाई की तबीयत गंभीर बनी हुई है. देहरादन के श्री महंत इंद्रेश अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है. वह पिछले चार दिनों से वेंटिलेटर पर हैं. डॉक्टर क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में उनकी नियमित निगरानी कर रहे हैं. उनकी एक तस्वीर भी सामने आई है. जिसमें वह वेटिलेटर पर गंभीर स्थिति में नजर आ रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर लोग उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना कर रहे हैं. बताया जाता है कि दरबार साहिब के श्रीमहंत देवेंद्र दास ने उनके उपचार पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं।

घनानंद के बड़े बेटे सुशांत गंगूड़ीया ने बताया कि दो माह पूर्व इंद्रेश अस्पताल में उनका प्रोस्टेट का ऑपरेशन हुआ था. उस वक्त यूरिन में ब्लड आने के कारण उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया था. सीटी स्कैन और अन्य जांच करने के बाद पता लगा कि उनका प्रोस्टेट ग्रंथि बढ़ी हुई है. उसके बाद उनका ऑपरेशन 5 नवंबर 2024 को कराया गया.

सुशांत ने बताया कि जब सर्जरी कंप्लीट हुई तो उसके बाद भी ब्लड निकलना जारी रहा. ऐसे में उनका हीमोग्लोबिन 6 ग्राम हो गया. हीमोग्लोबिन कम होने के चलते उन्हें चक्कर आ रहे थे. हालांकि उनके बेटे ने बताया कि वह 2017 से हार्ट के पेशेंट रहे हैं. लेकिन उनका रेगुलर चेकअप चला आ रहा था.

गौर है कि मशहूर हास्य कलाकार घन्ना भाई (घनानंद) का जन्म 1953 में हुआ. इनकी शिक्षा कैंट बोर्ड लैंसडाउन जिला पौड़ी गढ़वाल से हुई. घन्ना भाई ने हास्य कलाकार के रूप में सफर की शुरुआत 1970 में रामलीलाओं में नाटकों से किया. 1974 में घनानंद ने रेडियो और बाद में दूरदर्शन पर कई कार्यक्रम भी दिए. घनानंद ने उत्तराखंड की कई लोक फिल्में जैसे घरजवें, चक्रचाल, बेटी-ब्वारी, जीतू बगडवाल, सतमंगल्या, ब्वारी हो त यनि, घन्ना भाई एमबीबीएस, घन्ना गिरगिट और यमराज जैसी हिट फिल्मों में काम किया.

घन्ना भाई ने राजनीति में भी हाथ आजमाया है. 2012 विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर पौड़ी विधानसभा से चुनाव भी लड़ चुके हैं. हालांकि चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, अब वह चुनाव में भाजपा के लिए स्टार प्रचारक की भूमिका निभाते आ रहे हैं.देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button