उत्तरकाशी के डीएम अभिषेक रुहेला की छुट्टी, मेहरबान सिंह बिष्ट को सौंपी जिम्मेदारी
देहरादून, 31 जनवरी। उत्तराखंड में आईएएस और पीसीएस अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव करते हुए विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर नई जिम्मेदारी दी गई हैं। इसमें खास तौर पर उत्तरकाशी जिले में जिलाधिकारी रहे अभिषेक रुहेला को हटाकर उनकी जगह अब मेहरबान सिंह बिष्ट को उत्तरकाशी के जिलाधिकारी की कमान सौंपी गयी है।
आईएएस अधिकारी हरिश्चंद्र कांडपाल से उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण उधमसिंह नगर की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को हटाते हुए निदेशक सेवायोजन हल्द्वानी की जिम्मेदारी दी गई है। रवनीत चीमा को अब अपर सचिव श्रम और कृषि से हटाकर अपर सचिव पशुपालन और मत्स्य की जिम्मेदारी दी गई है।
12 पीसीएस अधिकारियों के तबादले
इसी तरह 12 पीसीएस अधिकारियों के भी तबादले हुए हैं. जबकि एक स्थानापन्न डिप्टी कलेक्टर की जिम्मेदारी में भी बदलाव हुआ है। पीसीएस मोहन सिंह बर्निया को सचिव मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण से हटाकर अब अपर आयुक्त आबकारी दिया गया है। जय भारत सिंह को संयुक्त मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी मिली है।
पंकज कुमार उपाध्याय को कुमाऊं मंडल विकास निगम में महाप्रबंधक बनाया गया है। युक्त मिश्रा उपसचिव उत्तराखंड सूचना आयोग की कमान संभालेंगे। कौस्तुभ मिश्र को सचिव जिला विकास प्राधिकरण उधम सिंह नगर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। अब्ज प्रसाद वाजपेयी को सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी बनाया गया है।
पीसीएस रिचा सिंह को अपर निदेशक प्रशिक्षण निदेशालय हल्द्वानी भेजा गया। कुसुम चौहान को डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार, तुषार सैनी डिप्टी कलेक्टर नैनीताल, कुमकुम जोशी डिप्टी कलेक्टर देहरादून, चंद्रशेखर को डिप्टी कलेक्टर चमोली और भगत सिंह फोनिया को डिप्टी कलेक्टर रुद्रप्रयाग बनाया गया है। https://sarthakpahal.com/