नीलकंठ मंदिर में आतंकी हमले की आशंका, मंदिर की सुरक्षा बढ़ाई गयी

यमकेश्वर। नीलकंठ मंदिर में कांवड़ मेले में आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कांवड़ यात्रा पर आतंकी हमले की संभावना व्यक्त की है। एसएसपी पौड़ी यशवंत सिंह चौहान ने नीलकंठ का जाकर मंदिर परिसर में व्यवस्थाओं को देखा।
श्रावण शुरू होने के साथ ही कांवड़ यात्रा की शुरुआत हो चुकी है। कोविड की वजह से पिछले दो साल से कांवड़ यात्रा रोकी गयी थी। इस बार शिवभक्त कांवड़ के साथ नीलकंठ महादेव मंदिर में दर्शन करने उमड़ रहे हैं।
रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान ने बताया कि कांवड़ यात्रा पर आतंकी खतरे को देखते हुए नीलकंठ महादेव की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। एसएसपी ने खुद नीलकंठ मंदिर जाकर व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने नीलकंठ ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया। एसएसपी ने बताया कि नीलकंठ पैदल और सड़क मार्ग पर कांवड़ियों की भेष भूषा में कोई संदिग्ध न हो, इसके लिए पुलिस कर्मियों को सिविल ड्रेस में भी तैनात किया गया है।
इसके अलावा कांवड़ियों और शिव भक्तों की सुरक्षा को लेकर पौड़ी गढ़वाल के साथ-साथ टिहरी गढ़वाल और देहरादून की पुलिस को भी चौकन्ना किया गया है। लक्ष्मणझूला व नीलकंठ मंदिर के अंतर्गत आने वाले सभी पार्किंग स्थलों पर गहनता से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। रामझूला पुल पर डिजीटल इंटेलिजेंस को भी सक्रिय किया गया है। एसएसपी का कहना है कि नीलकंठ मंदिर दर्शन को आने वाले कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए पौड़ी पुलिस हमेशा तत्पर, तैयार है।