उत्तराखंड में हवलदार के पदों पर भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन, 15 अप्रैल लास्ट डेट
नई दिल्ली। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने ग्रुप डी कैटगरी के लिए सीधी भर्ती निकाली है। अगर आप 12वीं पास है और इस सरकारी नौकरी को पाना चाहते हें तो आपके लिए सुनहरा मौका है. क्योंकि आवेदन की प्रकिया शुरू हो चुकी है. इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 15 अप्रैल 2024 है. टोटल 24 पदों पर भर्तियां होंगी. हवलदार प्रशिक्षक के 24 पदों पर भर्ती निकाली है। रिक्तियों में 15 पद अनारक्षित हैं। 2 पद एससी, 5 ओबीसी, 2 ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं. आवेदन ऑनलाइन किए जा रहे हैं।
रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाना होगा. आवेदन करने के बाद फॉर्म में सुधार करने के लिए 19 अप्रैल से 21 अप्रैल के बीच समय दिया जाएगा. इस भर्ती के लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते है. शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेश देखें. आयु सीमा की बात करें तो 18 से 35 साल के उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्य हैं. नोटिस का लिंक आगे दिया गया है. चयन के लिए पहले लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे।
जरूरी योग्यता
सामान्य, पिछड़ी और एससी वर्ग के लिए
पुरुष अभ्यर्थी – 165 सेमी लंबाई हो। सीना – 78.8 सेमी। फुलाकर – 83.8 CM
महिला अभ्यर्थी – 152 CM
पर्वतीय क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए
पुरुष अभ्यर्थी लंबाई – 160 सेमी लंबाई हो। 76.3 सेमी, फुलाकर – 81.3 CM
महिला अभ्यर्थी लंबाई – 147 सेमी
एसटी वर्ग के लिए लंबाई
पुरुष – 157.5 सेमी , सीना – 76.3 सेमी, फुलाकर – 81.3 CM।
महिला – 147 सेमी
कितनी मिलेगी सैलरी
19900 रुपये – 63200 रुपये, लेवल 2 https://sarthakpahal.com/