नैनीताल बैंक में क्लर्क समेत कई पद रिक्त, आवेदन शुरू, 1 जनवरी लास्ट डेट

नई दिल्ली, 12 दिसम्बर। बैंक में नौकरी पाना चाहते हैं, तो आपके लिए नई भर्ती निकली है। नैनीताल बैंक में क्लर्क से लेकर पीओ, मैनेजर, लॉ ऑफिसर, आईटी मैनेजर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती का विज्ञापन जारी हो गया है। आवेदन की प्रक्रिया भी ऑफिशियल वेबसाइट www.nainitalbank.bank.in पर शुरू हो गई है।
नैनीताल बैंक में इस भर्ती अभियान के जरिए सबसे ज्यादा पद क्लर्क के भरे जाएंगे। ऐसे में जो उम्मीदवार बैंक में क्लर्क की जॉब करने के इच्छुक हैं, वो इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं। लास्ट डेट 1 जनवरी 2026 है। इसके बाद किए गए फॉर्म स्वीकार नहीं होंगे।
भर्ती निकाय-नैनीताल बैंक
पद का नाम-कस्टमर सर्विस एसोसिएट (क्लर्क), प्रोबेशनरी ऑफिसर (जनरलिस्ट एंड स्पेशलिस्ट) और स्पेशलिस्ट ऑफिसर
पदों की संख्या-185
ऑफिशियल वेबसाइट-www.nainitalbank.bank.in
आवेदन शुरू होने की तारीख-12 दिसंबर 2025
आवेदन करने की आखिरी तारीख-1 जनवरी 2026
योग्यता– ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन/एमबीए/सीएफए/इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी/कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर एप्लिकेशन/इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/ इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन की डिग्री/एलएलबी आदि की डिग्री
आयुसीमा-न्यूनतम उम्र 21-25 से अधिकतम 32-35 वर्ष तक होनी चाहिए। मैनेजर सिक्योरिटी ऑफिसर ग्रेड/स्केल के लिए अधिकतम उम्र 45 से ज्यादा न हो।
सैलरी-24050- 93960/- रुपये प्रति माह तक पोस्टवाइज
चयन प्रक्रिया-लिखित परीक्षा/इंटरव्यू
भर्ती का नोटिफिकेशन-https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/125927638.cms
आवेदन करने का लिंक-https://www.nainitalbank.bank.in/english/home.aspx
नैनीताल बैंक में क्लर्क के लिए योग्यता क्या चाहिए?
कस्टमर सर्विस एसोसिएट (CSA) क्लर्क पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन/ न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ होनी चाहिए। साथ में कंप्यूटर की स्किल और हिन्दी/इंग्लिश भाषा की नॉलेज होनी चाहिए। पीओ के लिए भी ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन वाले फॉर्म भर सकते हैं। रिस्क ऑफिसर के लिए एमबीए सीए के लिए (ICAI) द्वारा CA का पेपर पास किया होना चाहिए।
नैनीताल बैंक में आईटी अफसर के लिए योग्यता क्या चाहिए?
आईटी ऑफिसर के लिए 4 साल की इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी/कंप्यूटर साइंस /कंप्यूटर एप्लिकेशन की डिग्री/इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन आदि की डिग्री होनी चाहिए। लॉ ऑफिसर के लिए एलएलबी/क्रेडिट ऑफिसर के लिए ग्रेजुएट/एमबीए/एमएमएस/पीजीडीएम/पीजीडीबीएम की डिग्री मांगी गई है। एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर और पर्सनल/एचआर ऑफिसर के लिए संबंधित विषय में डिग्री पूरी करने वाले अप्लाई कर सकते हैं। ऊपर बताए सभी पदों के लिए सिर्फ डिग्री चाहिए। अन्य किसी तरह का काम का अनुभव नहीं मांगा गया है। यानी फ्रेशर उम्मीदवार भी इसका फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं।
वहीं मैनेजर आईटी इनफॉर्मेशन/ मैनेजर रिस्क/मैनेजर चार्टेड अकाउंटेंट/मैनेजर लॉ/मैनेजर सिक्योरिटी ऑफिसर की पोस्ट पर संबंधित फील्ड में डिग्री के साथ काम का अनुभव भी मांगा गया है। ऐसे में इन पदों पर केवल एक्सपीरियंस्ड लोग ही आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन कैसे करें?
फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले नैनीताल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.nainitalbank.bank.in पर जाएं।
अब होमपेज पर Recruitment वाले सेक्शन में जाएं।
आपको यहां क्लर्क, पीओ, मैनेजर वाली भर्ती का लिंक मिलेगा।
इसके नीचे Apply Online के लिंक पर क्लिक करें।
पहले अपनी कुछ बेसिक सी जानकारियां भरकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें।
इसके बाद लॉगइन करें और मांगी गई अन्य जानकारियां भी धीरे-धीरे भर दें।
अपनी फोटोग्राफ 4.5cmx3.5cm, हस्ताक्षर ब्लैक इंक में, लेफ्ट थंब इप्रेशन ब्लैक या ब्लू से इंक से और हैंड डेक्लेरेशन को लिखकर स्कैन करके डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें।
अपनी श्रेणी के मुताबिक एप्लिकेशन फीस भरें और फॉर्म को फाइनली सब्मिट कर दें।
इस भर्ती से जुड़ी अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी नैनीताल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।



