उत्तराखंडबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

हाउस टैक्स वसूली अब WhatsApp से, ब्लू टिक वाले नंबर पर ही करें भुगतान, लाइन में लगने का झंझट खत्म

Listen to this article

देहरादून,, 12 फरवरी। राजधानी दून में अब हाउस टैक्स जमा न करने वाले बकायेदारों को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजा जाएगा. व्हाट्सएप पर नोटिस भेजने की प्रक्रिया मेयर सौरभ थपलियाल और नगर आयुक्त नमामि बंसल ने लॉन्च की. जिसके तहत मेयर थपलियाल ने एक क्लिक कर पहले चरण में 921 बकायेदारों को व्हाट्सएप पर नोटिस भेजा. बकायेदारों को साइबर ठगी से बचाने के लिए व्हाट्सएप नंबर को मेटा से वेरीफाई कराया गया है. ऐसे में नगर निगम की ओर से बकायेदारों को जिस नंबर से नोटिस भेजा जाएगा, उस पर ब्लू टिक होगा.

भवन और संपत्ति कर से 60 करोड़ रुपए वसूली का लक्ष्य
गौर हो कि, देहरादून नगर निगम ने साल 2024-25 में भवन कर और संपत्ति कर से 60 करोड़ रुपए वसूली का लक्ष्य रखा है. अबतक 37 करोड़ रुपए की वसूली हो चुकी है, लेकिन लक्ष्य पूरा करने के लिए अभी भी 23 करोड़ रुपए बकाया है. बल्कि, दो महीने से कम का समय बचा है. ऐसे में बकायेदारों से टैक्स वसूली को लेकर निगम सख्त हो गया है. बकायेदारों को लगातार नोटिस भेजे जा रहे हैं.

टैक्स न देने वालों के खिलाफ होगी कुर्की की कार्रवाई
इसके साथ ही नोटिस के बावजूद टैक्स अदा नहीं करने वालों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी. इतना ही नहीं कमर्शियल प्रतिष्ठानों की संपत्ति सील करने की नगर निगम तैयारी कर रहा है. आम बकायेदारों को भी आरसी जारी की जा रही है. अब तक 8 हजार बकायेदारों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं, लेकिन अब 30 हजार से ज्यादा बकायेदारों को व्हाट्सएप से नोटिस भेजा जाएगा.

ब्लू टिक वाले व्हाट्सएप नंबर से आएगा मैसेज, उसी पर करें पेमेंट
वहीं, जिस तरह से वर्तमान में साइबर ठग नई-नई तकनीक से लोगों को ठगने का काम कर रहें, ऐसे में नगर निगम बकायेदारों को जिस व्हाट्सएप नंबर से मैसेज भेजेगा, उसे मेटा से वेरीफाई कराया है. ताकि, लोग साइबर ठगी का शिकार न बनें. इसके साथ ही अपील की जाएगी कि ब्लू टिक वाले अकाउंट से आने वाले मैसेज पर ही पेमेंट करें.

प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि पूरे भारत का डिजिटाइजेशन कर आम जनता से जोड़ा जाए. उसी कड़ी में आज नगर निगम देहरादून ने पहल शुरू की है. अब करदाताओं को लंबी लाइन से राहत मिल सकेगी. नगर निगम की ओर से बकायेदारों को व्हाट्सएप से मैसेज भेजने और पेमेंट की सुविधा आज से शुरू कर दी गई है.देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/
सौरभ थपलियाल, मेयर देहरादून

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button