
ऋषिकेश। अंकिता के आरोपियों के रिसार्ट पर देर रात एक जेसीबी पहुंच गया। डीजीपी अशोक कुमार का कहना था कि सीएम के आदेश पर यह कार्रवाई की जा रही है। आधी रात को ही पुलिस टीम ने आरोपी के रिसार्ट को ध्वस्त करवाना शुरू कर दिया। शुक्रवार देर रात करीब 12 बजे को एक जेसीबी रिसार्ट में आ धमका। हालांकि स्थानीय लोगों ने इस रिसार्ट को दोपहर को भी तोड़ा था, बाकी काम जेसीबी ने पूरा कर दिया। यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर कुछ ही देर में वायरल हो गया।
सीएम धामी ने जताया गहरा दुख
अंकिता के हत्याकांड से जुड़े मामले पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने इस घटना को बेहद की क्रूरतापूर्ण कार्रवाई बताया है। सीएम ने कहा कि जिस किसी ने भी इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया है, उसे हर हाल में कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जायेगी। पीड़ित को न्याय दिलाना सुनिश्चित किया जायेगा। https://sarthakpahal.com/
जेसीबी चुपचाप अपना काम करके चला गया
बदा दें कि स्थानीय लोगों ने रिसार्ट के अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण की शिकायत की थी। एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि रिसार्ट को जेसीबी से तोड़ दिया गया है। लोगों का कहना था कि पुलकित राज्यमंत्री का बेटा होने के चलते दबंगई दिखाता था। एडिशनल एसपी पौड़ी शेखर सुयाल ने बताया कि उन्हें भी उक्त संपत्ति पर जेसीबी चलने की जानकारी प्राप्त हुई है। मगर, जब पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया, तब तक जेसीबी काम करके वापस जा चुका था।
गुमशुदगी के बाद हत्या का मामला प्रकाश में आया
शुक्रवार को गंगा भोगपुर स्थित वनंतरा रिसार्ट में रिसेप्शनिस्ट के पद पर तैनात श्रीकोट पौड़ी गढ़वाल निवासी अंकिता भंडारी की पांच दिन से चल रही गुमशुदगी के बाद हत्या का मामला प्रकाशमें आने के बाद आम जनमानस में जबर्दस्त आक्रोश था।