ICSI ने भारतीय न्याय संहिता पर शुरू किया क्रैश कोर्स, ऑनलाइन चलेगी क्लास, जानें कितनी है फीस
नई दिल्ली, 7 जुलाई। देश में अंग्रेजों के जमाने से चले आ रहे आईपीसी और सीआरपीसी और इंडियन एविडेंस एक्ट की जगह भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम ले ली है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने इन कानूनों पर क्रैश कोर्स शुरू करने का ऐलान किया है. इस कोर्स को ICSI के मेंबर्स ने डिजाइन किया है.
आईसीएसआई के भारतीय न्यायसंहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता पर क्रैश कोर्स करने के इच्छुक स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन 26 जुलाई तक कर सकते हैं. कोर्स 29 जुलाई से शुरू होकर 2 अगस्त तक चलेगा. एडमिशन आईसीएसआई की वेबसाइट https://www.icsi.edu/ पर जाकर करना है.
ऑनलाइन चलेगा क्रैश कोर्स
आईसीएसआई द्वारा शुरू किया जा रहा क्रैश कोर्स ऑनलाइन लाइव वेबिनार मोड में चलेगा. जिसमें प्रतिभागी बातचीत कर सकेंगे. साथ ही सेशन को रिकॉर्ड भी किया जाएगा. जो संस्थान के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ‘लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम’ (LMS) पर एक साल तक मौजूद रहेगा. लाइव सेशन के दौरान फैकल्टी द्वारा यूज की गई पीपीटी व अन्य मैटेरियल भी लर्निंग प्लेटफॉर्म पर मिल जाएगा.
कितनी है कोर्स की फीस
आईसीएसआई के क्रैश कोर्स की फीस 3,000+18 फीसदी जीएसटी है. यह कोर्स पांच ऑनलाइन सेशन में पढ़ाया जाएगा. प्रत्येक सेशन दो घंटे का होगा. ऑनलाइन कोर्स पूरा करने के बाद कैंडिडेट्स को MCQ बेस्ड परीक्षा पास करनी होगी. इसका आयोजन 16-17 अगस्त को किया जाएगा. https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/