क्राइमदेश-विदेशयूथ कार्नरशिक्षा

नीट के बाद अब CUET पर बवाल! आंसर-की में ढेरों गड़बड़ियों की शिकायत, NTA ले सकता है री-टेस्ट

Listen to this article

नई दिल्ली, 9 जुलाई। नीट और यूजीसी नेट का मसला अभी खत्म भी नहीं हुआ है और एनटीए फिर परीक्षा में गड़बड़ी के चक्करों में फसंती दिख रही है। अब मामला हैकॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी CUET UG 2024 का। स्टूडेंट्स पहले से ही सीयूईटी में गड़बड़ियों की शिकायत एनटीए से कर रहे हैं। अब CUET Answer Key 2024 में ढेरों गलतियों का मामला सामने आ रहा है। एक छात्र ने तो यहां तक कह दिया कि एनटीए की 80% सीयूईटी आसंर-की गलत है।

80% फीसदी उत्तर गलत?
एक छात्र ने ट्विटर पर लिखा कि जब उसने अपनी ज्योग्रफी की ओएमआर शीट का उत्तर कुंजी से मिलान किया तो वह चकित रह गया। क्योंकि आंसर-की 80 फीसदी तक गलत थी। जब उसने अपना नंबर कैलकुलेट किया तो उसे 26 अंक मिल रहे थे, जबकि उसे 122 अंक मिलने चाहिए थे। इस छात्र का दावा है कि उसके 17 अन्य सवाल सही हैं, लेकिन आंसर-की में गलती है।

इसी तरह कई अन्य स्टूडेंट्स भी सीयूईटी यूजी 2024 आंसर-की में गलतियों की शिकायत कर रहे हैं। टीचर्स का भी यही कहना है कि उन्होंने NCERT सिलेबस से उत्तर मिलाए हैं। एनटीए की आंसर-की गलत है।

NTA ने कहा- आप सीयूईटी आंसर-की चैलेंज करें
ये सीयूईटी की प्रोविजनल आंसर-की है। इसमें कुछ गलत लगने पर एनटीए ने आपत्ति दर्ज करने के लिए कहा है। CUET 2024 Key Challenge की आज, 9 जुलाई लास्ट डेट है। लेकिन हर एक सवाल को चैलेंज करने के लिए छात्रों को 200 रुपये फीस देनी होगी। ये फीस नॉन रिफंडेबल है। यानी अगर चैलेंज सही हुआ, तो भी आपके पैसे वापस नहीं होंगे।

अब स्टूडेंट्स का सवाल है कि उन्हें जिन भी उत्तरों पर आपत्ति है, उसे वो चुनौति तो दे देंगे। लेकिन इतने सारे गलत उत्तरों को चैलेंज करने के लिए उन्हें एक मोटी रकम देनी होगी।

CUET Re Exam होगा?
एनटीए ने अपने नोटिस में कहा है कि 30 जून तक सीयूईटी को लेकर कई स्टूडेंट्स ने कुछ दिक्कतों की शिकायत की है। उन सभी की जांच की जा रही है। जिन्हें सही पाया जाएगा, उनके लिए दोबारा सीयूीटी परीक्षा आयोजित की जा सकती है। सीयूईटी रीटेस्ट डेट 15 जुलाई से लेकर 19 जुलाई 2024 तक होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button