उत्तराखंडक्राइमसामाजिक

यूपी के सीएम योगी के परिजनों को अपशब्द कहना कांग्रेस नेता को पड़ा भारी, मुकदमा

Listen to this article

यमकेश्वर, 14 जुलाई। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के परिजनों को अपशब्द कहना और जान से मारने की धमकी देना एक स्थानीय कांग्रेसी नेता को भारी पड़ गया। पुलिस ने सीएम के भाई की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बता दें कि कांग्रेस नेता ने सीएम के भाई शैलेश बिष्ट जो कि इस समय कोटद्वार में तैनात हैं फोन पर बात कर अभद्र भाषा का प्रयोग किया और उनके साथ गाली गलौच भी की। जिसके बाद अब उन्होंने पुलिस को इस मामले की शिकायत की और तहरीर दी।

यमकेश्वर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचूर यमकेश्वर हाल निवास कोटद्वार सीएम योगी के (परिजनों) भाई शैलेश बिष्ट ने मामले में 11 जुलाई को कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में उन्होंने कहा कि वह आर्मी में कार्यरत हैं और वर्तमान में कोटद्वार में तैनात हैं। कहा कि जिला पंचायत सदस्य क्रांति कपरुवाण ने उनके परिवार के खिलाफ 16 जून को फेसबुक पर एक पोस्ट डाली। जिसका विरोध करते हुए उन्होंने आरोपी नेता को पोस्ट हटाने के लिए कहा तो नेता ने फोन पर उन्हें अपशब्द कहा।

घटना के कुछ दिन बाद आरोपी ने उन्हें कॉल किया और उनके परिवारवालों को अपशब्द कहने लगा। इस दौरान आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। कहा कि उनके पास आरोपी की रिकार्डिंग भी है। उन्होंने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button