गढ़वाल विवि का 25 से शुरू होगा नया सत्र, DSW बोर्ड के सदस्यों को सौंपी जिम्मेदारियां
श्रीनगर, 16 जुलाई। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के नूतन सत्र की तैयारियों को लेकर मंगलवार को बैठक आयोजित की गई। गढ़वाल विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. महावीर सिंह नेगी की अध्यक्षता में हुई बैठक में 25 जुलाई से शुरू होने वाले सत्र के लिए विभिन्न शैक्षणिक तैयारियों और स्नातक, परास्नातक और पीएचडी प्रवेश को लेकर चर्चा हुई।
साथ ही प्रवेश को लेकर डीएसडब्ल्यू बोर्ड के सभी सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी गई। इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. महावीर सिंह नेगी ने कहा कि इस बार समर्थ पॉर्टल द्वारा सभी प्रवेश पंजीकरण होगें। जिसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि परास्नातक की प्रवेश परीक्षा का परीक्षाफल आते ही प्रवेश प्रारम्भ होगें। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्रालय, यूजीसी एवं भारत सरकार के कई मंत्रालयों द्वारा समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों के तहत छात्र-छात्राओं सम्बधिंत कई आंकड़े मांगे जाते हैं। जिसके लिए बोर्ड के सदस्यों को जिम्मेदारी बांटी गई है। https://sarthakpahal.com/
बैठक में प्रो. आरएस पाण्डेय, प्रो. आशुतोष गुप्त, डॉ. ममता आर्य, डॉ. वरूण बर्थवाल, डॉ. घनश्याम ठाकुर, डॉ. अरूण शेखर बहुगुणा, डॉ. अनूप सेमवाल, डॉ. कपिल देव पंवार, डॉ. नितेश बौंठियाल, डॉ. चरण सिंह, डॉ. अनुराही, डॉ. कोशल कुमार मौजूद रहे।